राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस दिवस पर बोले एस सेंगाथिर, कहा- इस विकट की घड़ी में मुस्तैदी से खड़ा है हर पुलिसकर्मी - राजस्थान पुलिस दिवस

हर साल आज का दिन राजस्थान पुलिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह विभिन्न प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार सभी पुलिसकर्मी लॉकडाउन के चलत् अपनी ड्यूटी कर रहे है. साथ ही कोरोना वायरस के चलते किसी प्रकार का समारोह का आयोजन नहीं किया गया है.

जयपुर की खबर, Rajasthan Police Day
राजस्थान पुलिस दिवस

By

Published : Apr 16, 2020, 7:16 PM IST

जयपुर. कोरोना की जंग में डटे पुलिसकर्मीयों ने इस बार राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन नहीं किया. आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात होकर सादगी के साथ राजस्थान पुलिस दिवस मनाया.

राजस्थान पुलिस दिवस पर कोई आयोजन नहीं

इसे देखते हुए आईजी जयपुर रेंज एस. सेंगाथिर ने कहा है कि हर बार पुलिस दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार प्रत्येक पुलिसकर्मी फील्ड में सादगी के साथ अपनी ड्यूटी को निभाते हुए राजस्थान पुलिस दिवस मना रहा है. जो की सही मायने में पुलिस दिवस है.

आईजी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करने वाले राजस्थान पुलिस के प्रत्येक पुलिसकर्मी को आपदा सेवा डिस्क देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के सेवा काल में ऐसा कम ही मौका आता है. जब इस तरह की विकट परिस्थितियों में काम करने का और देश व जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है.

पढ़ें:दूसरे प्रदेशों के जो लोग क्वॉरेटाइन में 14 दिन गुजार चुके हैं, सरकार उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करे : बेनीवाल

उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में राजस्थान पुलिस का प्रत्येक व्यक्ति सीना तान कर खड़ा है. ये हम सब के लिए गर्व की बात है. राजस्थान पुलिस पूरी मुस्तैदी और सजगता के साथ कोरोना की जंग में डटी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस जंग में जीत हासिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details