जयपुर. देश के साथ गद्दारी करने वाले पाकिस्तान के जासूसों को राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट की स्टेट स्पेशल ब्रांच गिरफ्तार करती है. ऐसे व्यक्ति जो देश के साथ गद्दारी करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट का काम करते हैं. उन्हें चिन्हित कर उन पर निगरानी रखना और उनके खिलाफ सख्त सबूत जुटाने के बाद ही इंटेलिजेंस यूनिट की स्टेट स्पेशल ब्रांच पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार करती है. देखिये यह खास रिपोर्ट...
ऐसे देशद्रोहियों को दबोचने के लिए बकायदा राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग की ओर से अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी मदद ली जाती है. राजस्थान में गिरफ्तार हुए पाक जासूसों के बारे में अधिकतर जानकारी मिलिट्री की इंटेलिजेंस शाखा की ओर से ही राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को दी जाती है.
राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग की स्टेट स्पेशल ब्रांच की ओर से पिछले 2 वर्षों में 11 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्त में आए जासूसों में सेना के जवान, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के कर्मचारी और सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोग शामिल हैं. पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ में जो खुलासे होते हैं, उसके आधार पर प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाया जाता है.
पढ़ें-अलवर रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिख मांगा जवाब
इसके साथ ही जासूसी के प्रकरणों में और कितने लोग लिंक हैं उसके जानकारी जुटाई जाती है. पुलिस मुख्यालय की स्टेट स्पेशल ब्रांच के डीएसपी हरिचरण मीणा ने बताया कि पाक जासूस की ओर से भारतीय सेना से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाई जाती है.
हनीट्रैप का शिकार कर बनाए जाते हैं जासूस
जासूसों को गिरफ्तार करने वाली स्टेट स्पेशल ब्रांच के जांच अधिकारी डीएसपी हरिचरण मीणा ने बताया कि भारतीय सेना के जवान और अन्य लोगों को हनीट्रैप के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी अपने जाल में फंसाती हैं. इसके लिए बकायदा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने महिलाओं की स्पेशल विंग बनाई है. जो विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से उन लोगों को अपना निशाना बनाती हैं जिनसे भारतीय सेना से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचनाएं उन्हें हासिल करनी होती हैं.