जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच लगे लॉकडाउन में सरकार की तरफ से दी गई रियायत के बाद लोगों ने जिस तरह से लापरवाही बरतना शुरू किया है, उसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है.
सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना की जो थर्ड लहर जो अभी आई नहीं है, उसे लापरवाही करके बुला रहे हैं. जो लहर देर से आने वाली है उसे हम जल्द ही बुलावा दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं जाने की नसीहत दी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब तक उन्होंने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर 400 से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की हैं. इसके जरिए राजस्थान को कोरोना मैनेजमेंट में सफल बनाने को लेकर चर्चा की. सभी अलग-अलग वर्ग समुदाय जाति धर्म के लोगों से बात की. सामाजिक संगठनों से बात करके कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा लगातार करते रहे. यही वजह है कि आज हम देश में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर हालात में है.
पढ़ें-डेल्टा और डेल्टा प्लस की तुलना में कप्पा वेरिएंट है माइल्ड: रघु शर्मा
सीएम गहलोत ने कहा कि दूसरी लहर आ के चले जाने के बाद पता लगा था कि डेल्टा का असर था. जिसकी वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा. सीएम गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब तीसरी लड़की बात की जा रही है. डेल्टा प्लस का खतरा बताया जा रहा है. यह वक्त है जब राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस समय जरूरत है कि सबको मानव धर्म और मानव बचाव के उपायों पर काम करें.
सीएम ने कहा कि लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए जागरूक करने की जरूरत है. एक अभियान चले जिसमें लोगों को संकल्प दिलाया जाए कि वे बिना आवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकलेंगे. बाहर निकलें तो बिना मास्क न निकलें, 2 गज की दूरी का ध्यान रखें, अनलॉक की रियायतों का गलत फायदा न उठाएं.
सीएम गहलोत ने कहा कि टूरिस्ट स्पॉट पर लगातार लोगों की संख्या बढ़ रही है. लोगों की भीड़ जुट रही है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इस तरह की लापरवाही प्रदेश के लिए बड़ी खतरनाक साबित हो सकती है. लोगों की इस तरह की लापरवाही का मतलब है कि हम थर्ड वेव को निमंत्रण दे रहे हैं. जो तीसरी लहर देरी से आने वाली है, उसे हम इस तरह से इकट्ठा होकर जल्दी आने का बुलावा दे रहे हैं.