जयपुर.राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा तापीय विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई संख्या 3 ने लगातार 161 दिवस तक सुचारू विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक आर के शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्युतगृह के कर्मचारियों को बधाई दी.
पढ़ें-सरकारी उदासीनता की भेंट चढ़ा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी पैनिक बटन सिस्टम
उन्होंने बताया कि प्लांट की तृतीय इकाई का निगम के कुशल अभियंताओं की देखरेख में माह अगस्त, 2020 में विगत वार्षिक अनुरक्षण के दौरान बेहतर रखरखाव के कारण इकाई ने 161 दिन तक अनवरत विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 250 मेगावाट क्षमता की तृतीय इकाई को 10 सितंबर 2020 को ग्रिड से सिन्क्रोनाइज किया गया था और तभी से यह इकाई लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है.
शर्मा ने बताया कि इस अवधि में तृतीय इकाई ने 8985 लाख यूनिट का उत्पादन किया है. निगम के तकनीकी निदेशक जिनेष जैन ने बताया कि इससे पूर्व छबड़ा थर्मल विद्युत गृह की प्रथम इकाई ने 160 दिन व द्वितीय इकाई ने 141 दिन ओर चतुर्थ इकाई ने 94 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया था.
पढ़ें-RCDF दुग्ध संघों में 503 पदों पर भर्ती, 26 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
छबड़ा थर्मल पाॅवर प्लांट के मुख्य अभियंता एके सक्सेना ने बताया कि प्लांट की सभी इकाईयां अपनी पूर्ण क्षमता पर उत्पादन कर रही है एवं राज्य की विद्युत आवश्यकताओं को निरंतर पूरा कर रही है. वर्तमान में छबड़ा थर्मल में प्रतिदिन लगभग 240 लाख यूनिटों का विद्युत उत्पादन किया जा रहा है.
इस वित्तीय वर्ष में छबड़ा थर्मल की चारों इकाईयों ने अभी तक 75.86 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर 58986 लाख यूनिटों का विद्युत उत्पादन किया है और आशा व्यक्त की कि इस वर्ष प्लांट विगत वर्षों की तुलना में बेहतर कार्य निष्पादन करेगा.