राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल, एक हजार वॉलंटियर्स को शामिल करने का लक्ष्य - Corona vaccine trial

जयपुर के एक निजी अस्पताल में भारत बायोटेक की ओर से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल किया जा रहा है. करीब एक हजार वॉलंटियर्स को इस ट्रायल में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

Corona vaccine trial in Jaipur,  Corona vaccine trial
थर्ड फेज स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

By

Published : Dec 18, 2020, 4:03 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक की ओर से तैयार की गई कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल जयपुर में किया जा रहा है, जहां वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

थर्ड फेज स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

जयपुर के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी है और फिलहाल 77 लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है. चिकित्सकों का कहना है कि करीब एक हजार वॉलंटियर्स को इस ट्रायल में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीन के ट्रायल का काम देख रहे अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार जैन का कहना है कि भारत बायोटेक की ओर से तैयार की गई यह वैक्सीन आईसीएमआर और पुणे वायरोलॉजी लैब के साथ मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है.

पढ़ें-कोरोना टीके को लेकर भारत को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं: विशेषज्ञ

मनीष कुमार जैन ने बताया कि 80 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन शुक्रवार को लगाई जाएगी. अस्पताल की ओर से दावा किया गया है कि आईसीएमआर की ओर से उन्हें ह्यूमन ट्रायल की परमिशन मिल गई है और आईसीएमआर से अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती है.

2 डोज दी जाएगी...

जैन के अनुसार जो वॉलंटियर्स सेलेक्ट किए गए हैं उन्हें यह को-वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने दावा किया है कि पूर्ण रूप से यह स्वदेशी वैक्सीन है, जिसके तहत तीसरे फेज का ट्रायल जयपुर में किया जा रहा है. पहली डोज के बाद वॉलंटियर्स को अगली डोज 28 दिन बाद दी जाएगी.

हालांकि, इस दौरान वॉलंटियर के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल किसी तरह के साइड इफेक्ट इस वैक्सीन के देखने को नहीं मिले हैं. कुछ मरीजों में सामान्य बुखार के लक्षण नजर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details