राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का तीसरा चरण, दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.42% मतदान

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव 2020
राजस्थान में पंचायती राज चुनाव 2020

By

Published : Dec 1, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 2:29 PM IST

14:27 December 01

रानीवाड़ा (जालोर) में पंचायतीराज चुनाव

वोट करने के बाद विधायक नारायण सिंह देवल
  • भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने परिवार सहित ग्राम पंचायत पावली के मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया
  • राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी ने ग्राम पंचायत मांडोली के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया
  • तीसरे चरण के तहत आज दो पंचायत समिति क्षेत्र रानीवाड़ा व जसवंतपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है
  • दोनों पंचायत समिति क्षेत्र के 46 वार्डों व जिला परिषद के लिए 7 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं 
  • दोनों क्षेत्रों के जिला परिषद के लिए 14 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 110 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं

13:20 December 01

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का मतदान

  • प्रदेश में दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.42 फीसदी मतदान
  • 21 जिलों की 52 पंचायत समितियों में हो रहा मतदान
  • 7964 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
  • 1016 सदस्यों और संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हो रहा
  • मतदान
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ हो रहा मतदान

13:17 December 01

पंचायती राज चुनाव

  • 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए हो रहे चुनाव
  • दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.42% मतदान

12:31 December 01

चूरू सादुलपुर

  • क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान जारी
  • जिला परिषद व बीडीसी को लेकर हो रहे चुनाव
  • 12:00 बजे तक 26% हो चुका है मतदान

12:13 December 01

10 बजे तक 11.60 % मतदान

  • 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए हो रहे चुनाव में
  • प्रातः 10 बजे तक हुआ 11.60 % मतदान

11:38 December 01

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव - 2020

  • तृतीय चरण में पंचायत समिति जैसलमेर एवं फतेहगढ़ के चुनाव का प्रातः 10 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • पंचायत समिति जैसलमेर - 12.61 %
  • पंचायत समिति फतेहगढ़ - 14.08%
  • कुल - 13.43 %

10:37 December 01

राजसमंद में तृतीय चरण का मतदान

मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं
  • राजसमंद जिले में पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों में दो चरणों के मतदान के बाद आज तृतीय चरण का मतदान सुबह 7:30 बजे प्रराम्भ हुआ.
  • राजसमंद और आमेट पंचायत समिति क्षेत्र के 53 ग्राम पंचायत के 287 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने गांव की सरकार चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं
  • मतदान केंद्रों पर सर्दी के चलते सुबह इक्के दुक्के मतदाता ही नजर आ रहे थे लेकिन धूप निकलने के साथ ही मतदाता की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.

09:38 December 01

चित्तौड़गढ़ में मतदान जारी

चित्तौड़गढ़ जिले में जारी मतदान
  • चितौड़गढ़ जिले में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को जिले के बड़ीसादड़ी डूंगला और भदेसर पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है.
  • जिले की पांच में से चार विधानसभा की सियासत को प्रभावित करने वाला यह तीसरा चरण है. मतदान को लेकर सुबह से उत्साह देखने को मिल रहा है।
  • से दिलचस्प बात है कि जिले की 5 में से 4 विधानसभा की राजनीति को यह चरण प्रभावित करेगा. तीसरे चरण में तीन पंचायतों में 45 पंचायत समिति सदस्यों व 7 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है.
  • मतदान में निंबाहेड़ा से कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के भाई मनोहर लाल आंजना वार्ड 18 से प्रत्याशी हैं तो वही चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभानसिंह की विधानसभा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान है.

08:57 December 01

भीलवाड़ा पंचायत राज चुनाव 2020

  • तीसरे चरण में मतदान हुआ शुरू
  • जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हो रहा है मतदान
  • मांडल, करेड़ा व आसीन्द पंचायत समिति क्षेत्र में हो रहा है मतदान
  • सभी जगह पुलिस का जाब्ता तैनात

08:34 December 01

चूरू सादुलपुर में पंचायती राज चुनाव

  • जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव आज
  • क्षेत्र में आठ बजे शुरू हुआ मतदान
  • शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

08:25 December 01

नागौर में तृतीय चरण का पंचायती राज चुनाव

  • मकराना की 40, परबतसर की 42, नांवा की 24, कूचामन सिटी की 33 ग्राम पंचायतों मे मतदान शुरू
  • चार पंचायत समितियों की 94 सदस्यों व 13 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान
  • 816 मतदान केन्द्रो पर 5 लाख 87 हजार 276 मतदाता करेगे मतदान

08:25 December 01

बीकानेर पंचायती राज चुनाव 2020

  • तीसरे चरण के तहत दो पंचायत समितियों में मतदान शुरु
  • खाजूवाला व पूगल पंचायत समिति के 15-15 वार्डों में मतदान
  • जिला परिषद के 5 सदस्यों के लिए मतदान
  • दोनों पंचायत समितियों में 1,78,787 मतदाता करेंगे मतदान
  • खाजूवाला के 85203, पूगल के 93557 मतदाता करेंगे मतदान,
  • खाजूवाला में 120, पूगल में 134  बनाए गए मतदान केंद्र
  • सुबह 7:30 बजे हल्की ठंड के बीच धीमा शुरू हुआ मतदान
  • खाजूवाला पंचायत समिति के 15 वार्डों के लिए 44 उम्मीदवार मैदान में
  • पूगल के 15 वार्डों के लिए 42 उम्मीदवार मैदान में

08:04 December 01

चित्तौड़गढ़ में पंचायत राजकीय तीसरे चरण के चुनाव प्रारंभ

  • तीन पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए शुरू हो गया मतदान
  • बड़ी सादड़ी, भदेसर और डूंगला पंचायत समितियों के 45 वार्ड और जिला परिषद के 6 वार्डों के उम्मीदवारों का मतदाता करेंगे फैसला
  • चार विधानसभा इलाकों में आ रहे हैं यह वार्ड
  • कुल 246000 मतदाता कर सकेंगे अपने अधिकार का प्रयोग
  • कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना पर प्रशासन दे रहा है जोर

07:58 December 01

डूंगरपुर-पंचायत चुनाव का तीसरा चरण का मतदान शुरू

  • दो पंचायत समिति के 256 पोलिंग बूथों पर शुरू हुआ मतदान
  • झोथरी व बिछीवाडा पंचायत समिति की 42 सीटों पर व
  • जिला परिषद की 6 सीटो पर चल रहा मतदान
  • पंचायत समिति की 42 सीटों पर 144 उम्मीदवार और
  • जिला परिषद की 6 सीटों पर 22 उम्मीदवार मैदान में
  • एक लाख 85 हजार 704 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

07:27 December 01

जैसलमेर में पंचायती राज चुनाव

  • जैसलमेर पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज
  • पंचायत समिति जैसलमेर की 25 और फतेहगढ़ की 33 पंचायतों में आज मतदान
  • सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ मतदान
  • मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • जिला परिषद व पंचायत समितियों सदस्यों का भाग्य ईवीएम में होगा बंद
  • जिला कलेक्टर आशीष मोदी चुनाव की कर रहे मॉनिटरिंग
  • मतदाताओं से कोरोना गाइडलाइन की पालना कर भयमुक्त मतदान करने की अपील

06:31 December 01

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव 2020

जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव मंगलवार को है. इसके लिए मतदान सुबह 7.30 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा. आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए मतदान करने की अपील की है.

  • तीसरे चरण में 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 29 लाख 48 हजार 47 पुरुष, 27 लाख 61 हजार 52 महिला व 21 अन्य मतदाता हैं.
  • अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा.
  • तीसरे चरण में लगभग 20 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि 40 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे.
  • सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.
  • मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.
  • जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए चतुर्थ व अंतिम चरण के के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.
Last Updated : Dec 1, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details