राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की ट्रांसपोर्टर्स को राहत, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 21 अप्रैल तक रहेगा मान्य - covid 19 updates

कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच 21 दिन का लॉक डाउन भी जारी है. वहीं लॉकडाउन के चलते थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी में केंद्र सरकार की ओर से राहत भी दी गई है. अब कमर्शियल वाहनों का इंश्योरेंस 21 अप्रैल तक मान्य रहेगा.

राजस्थान ट्रांसपोर्ट की खबर, राजस्थान की खबर, rajasthan news, jaipur latest news
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 21 अप्रैल तक रहेगा मान्य

By

Published : Apr 2, 2020, 3:00 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण के मामलों में देश-दुनिया में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में इसके अब तक 120 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते 21 दिन का लॉकडाउन भी जारी है. वहीं लॉकडाउन के चलते सरकार की ओर से लगातार आमजन को राहत भी दी जा रही है.

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 21 अप्रैल तक रहेगा मान्य

ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार बड़बड़वाल की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को एक पत्र लिखा गया था. जिसके अंतर्गत वाणिज्य वाहन मालिकों के बीमा प्रीमियम को 21 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई थी. जिसके बाद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को इसके संबंध में पत्र भी लिखा गया था. जिसके बाद अब ट्रांसपोर्टर्स को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी राहत भी दी गई है.

यह भी पढे़ं-Corona से प्रदेश में तीसरी और अलवर में पहली मौत, 85 साल का बुजुर्ग SMS अस्पताल में था भर्ती

21 अप्रैल तक की मिली राहत

वाणिज्य वाहन मालिकों की पीड़ा को समझ कर बीमा प्रीमियम 21 अप्रैल तक नवीनीकरण में ट्रांसपोर्टर्स को राहत दी गई है. अब कमर्शियल वाहन थर्ड पार्टी बीमा इंश्योरेंस 21 अप्रैल तक जारी रहेगा. जिसके बाद अब ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार बड़बड़वाल ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details