जयपुर. तबादलों की मांग को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने बुधवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर सांकेतिक धरना (Third grade teachers staged a protest over the transfer) दिया. इस दौरान एक दर्जन संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इस धरने में भाग लिया.
इस दौरान शिक्षक एकीकृत महासंघ के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए. लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले सरकार बनने के बाद एक बार भी नहीं किए गए. सरकार को जल्द से जल्द नीति बनाकर तबादले करने चाहिए. जिसमें एकल नारी, विधवा व विकलांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए. शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि 15 सालों से डार्क जोन व दूरस्थ जिलों में कार्य कर रहे शिक्षकों को भी घर आने की आस है. सरकार को तबादला नीति बनाकर जल्द तबादला सूची जारी करनी चाहिए. जिससे कि लंबे समय से घर से दूर शिक्षक भी घर लौट पाएं.