राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: होटल की तीसरी मंजिल पर लगी आग, कोई जनहानि नहीं

राजधानी में टोंक रोड स्थित बीएमबी होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने पर तीसरी मंजिल पर काम कर रहे करीब 6 से अधिक लोग भागकर होटल से बाहर निकले. बाहर निकलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Shiprapath Police Station, short circuit, जयपुर पुलिस

By

Published : Oct 15, 2019, 4:06 PM IST

जयपुर.शहर में टोंक रोड स्थित बीएमबी होटल की तीसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तीसरी मंजिल पर काम कर रहे करीब 6 से अधिक लोग भागकर होटल से बाहर निकले. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

होटल में लगी आग से मच गया हड़कंप

बता दें कि दुर्गापुरा इलाके में बीएमबी होटल की तीसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट के चलते इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में धमाके के साथ आग लग गई. जिस वक्त आगजनी की घटना घटित हुई. उस वक्त तीसरी मंजिल पर बेकरी का सामान बनाया जा रहा था. वहां पर तकरीबन 6 से अधिक लोग काम कर रहे थे. आग लगने पर लोगों में एकबारगी अफरा- तफरी का माहौल बन गया.

पढ़ें- चूरू: जमीन हड़प लिए जाने से परेशान किसान ने की खुदकुशी, मामला दर्ज

तीसरी मंजिल पर काम कर रहे लोगों ने नीचे उतर कर आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आगजनी में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि भी नहीं हुई है. शिप्रापथ थाना पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details