जयपुर.शहर में टोंक रोड स्थित बीएमबी होटल की तीसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तीसरी मंजिल पर काम कर रहे करीब 6 से अधिक लोग भागकर होटल से बाहर निकले. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि दुर्गापुरा इलाके में बीएमबी होटल की तीसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट के चलते इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में धमाके के साथ आग लग गई. जिस वक्त आगजनी की घटना घटित हुई. उस वक्त तीसरी मंजिल पर बेकरी का सामान बनाया जा रहा था. वहां पर तकरीबन 6 से अधिक लोग काम कर रहे थे. आग लगने पर लोगों में एकबारगी अफरा- तफरी का माहौल बन गया.