जयपुर:पंचायती राज चुनावों (Panchayati Raj Chunav 2021) का आज तीसरा और अंतिम चरण है. 6 जिलों में 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. 11 हजार ईवीएम मशीनों से 25 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान 7:30 बजे शुरू हुआ है और ये शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगा. मतों की गणना 4 सितंबर 2021 को होगी.
Panchayat Chunav: जयपुर के 3 गांवों ने किया बहिष्कार! जानिए, आखिर क्यों?
विधानसभा क्षेत्र बस्सी और तूंगा पंचायत समिति से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें उचित दूरी, मास्क ,सैनेटाईजर व्यवस्था की गई है. चुनाव अधिकारी वोटर्स को नियमों को लेकर सतर्क भी करते देखे गए. यहां ये भी बता दें कि तूंगा पंचायत समिति के तीन गांवों ने परिसीमन को लेकर चुनावों का बहिष्कार किया है. ये गांव हैं पृथ्वीपुरा, बावड़ी का बास और चरणगढ़.
दूसरी ओर, नवसृजित पंचायत समिति तुंगा से हटाकर पंचायत समिति बस्सी में जोड़ने की मांग को लेकर सांभरिया, पालावाला जाटान व खिजुरिया ब्राह्मणान ग्राम पंचायतों ने भी चुनाव का बहिष्कार किया है.
लोगों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. बस्सी विधायक ग्रामीणों का मान मनौवल कर रहे हैं. लेकिन गांव वाले टस से मस होने को तैयार नहीं हैं. बस्सी क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर अव्यवस्थाएं नजर आई. तूंगा के हिम्मतपुरा स्थित बूथ केंद्र पर वृद्ध व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए न तो व्हील चेयर थी और न ही बैशाखी उपलब्ध कराई गई.