जयपुर.जिले के रेनवाल थाना अंतर्गत धोलियों का बास गांव में देर रात बदमाशों ने एक एटीएम को निशाना बनाया, लेकिन एटीएम में लगा सायरन बजने से चोर भाग गए और एटीएम में करीब 6 लाख रुपए की राशि सुरक्षित बच गई. ये एटीएम डेयरी दुग्ध संकलन केंद्र के पास लगे HDFC बैंक का है.
बदमाशों ने एचडीएफसी (HDFC BANK) बैंक के एटीएम पर धावा बोल दिया और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए. फिर शटर के ताले तोड़कर अंदर घुस गए. लेकिन अचानक एटीएम मशीनें में लगा सायरन बजने से बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.