जयपुर. शहर में चोर आए दिन लगातार सूने मकानों और दुकान को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. बुधवार को भी शहर के तीन थाने के इलाकों में चोरी के 4 प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें खोनागोरियां, करधनी और श्याम नगर थाना इलाके में चोरी की वारदात घटित हुई है. वहीं चोरों की ओर से 4 सूने मकान और एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चुराया गया है.
बता दें कि राजधानी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी अनेक सवालिया निशान खड़ा करती है. वहीं चोरी की पहली वारदात खो नागोरियां थाना इलाके में घटित हुई जहां पर चोरों ने बंसी विहार में महेंद्र शर्मा के सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ली. वहीं वारदात के वक्त पीड़ित ने अपने परिवार सहित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर से बाहर गया था और जब बुधवार देर रात को वापस लौटा तब चोरी की वारदात का पता उसे चला.
यह भी पढ़ें:पायलट की किसान महासभा के लिए पीले चावल बांटने निकले विधायक को जनता ने सुनाई खरी-खरी, VIDEO वायरल
वहीं चोरी की दूसरी वारदात करधनी थाना इलाके में घटित हुई जहां नांगल जैसा बोहरा में विष्णु विहार स्थित एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात चुरा लिए. जिसपर चोरी के संबंध में पीड़ित हिमांशु पारीक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके साथ ही चोरी की तीसरी वारदात भी करधनी थाना इलाके में घटित हुई जहां पर गोकुलपुरा से अनु विहार में चोरों ने एक सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर नगदी और चांदी की मूर्ति चुरा ली. जिसके बाद चोरी के संबंध में विष्णु शंकर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें:आज से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास
बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने परिवार सहित जयपुर से बाहर गया था और जब वापस लौटा तो उसे वारदात का पता चला. वहीं चोरी की चौथी वारदात श्याम नगर थाना इलाके में घटित हुई जहां पर चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चुरा लिया. इसके बाद इस चोरी के संबंध में राजेंद्र प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी डीसीएम स्थित मरुधर नगर में परचून की दुकान है, जहां दुकान के शटर का लॉक तोड़कर शटर को नीचे से मोड चोरों ने अंदर घुस सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल चोरी के तमाम प्रकरणों में पुलिस जांच में जुट गई है, और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है.