राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: चोरों ने बनाया सूने मकान और शराब की दुकान को निशाना - jaipur police

राजधानी (Jaipur) के ट्रांसपोर्ट नगर, वैशाली नगर और कालवाड़ थाना इलाके में सूने मकान (Deserted House) और शराब की दुकान में चोरी के 3 नए मामले सामने आए हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि चोर रेकी कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल शिकायत पर पुलिस (Jaipur Police) ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

jaipur
चोरों ने बनाया सूने मकान और शराब की दुकान को निशाना

By

Published : Oct 9, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 10:03 AM IST

जयपुर: राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर, वैशाली नगर और कालवाड़ थाना इलाके में सूने मकान और शराब की दुकान में चोरी के 3 नए मामले सामने आए हैं. पुलिस ने सभी मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-भिवाड़ी में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक घायल

चोरी का पहला मामला ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दर्ज किया गया है. पीड़ित मोहम्मद नईम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 7 अक्टूबर को भतीजे की मौत हो जाने के कारण वह परिवार सहित बास बदनपुरा गया हुआ था. पीछे से मकान सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित जब शुक्रवार रात को वापस अपने घर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे व सामान बिखरा देख उसे चोरी की वारदात का पता चला. चोर अलमारी के ताले तोड़कर तकरीबन 3 लाख रुपए के जेवरात और 1.25 लाख रुपए की नकदी चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.

बाइक पर भी हाथ साफ

चोरी का दूसरा मामला वैशाली नगर थाने में दर्ज किया गया है. पीड़ित अविनाश सिंह चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पारिवारिक कारणों के चलते 6 अक्टूबर को अपने गांव नीमकाथाना गया था. पीड़ित जब शुक्रवार को वापस घर लौटा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला, लेकिन घर के अंदर के तमाम गेट के लॉक टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. चोरों ने पीड़ित के मकान में पीछे के गेट से अंदर घुस कर सभी कमरों के ताले तोड़े और अलमारियों की लॉक तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, 30 हजार रुपए नकद, एलईडी टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा लिए. वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर, मकान के पोर्च में खड़ी पीड़ित की बाइक भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शराब की दुकान से लाखों की शराब चोरी

चोरी का तीसरा मामला कालवाड़ थाने में दर्ज किया गया है जहां चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों की शराब चुराई. इस संबंध में पीड़ित जोगिंदर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसकी ग्राम मुंडोता में अंग्रेजी शराब की दुकान है. जहां शुक्रवार देर रात को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर एक पिकअप में लाखों रुपए की शराब भरकर फरार हो गए. ग्रामीणों ने दुकान के ताले टूटे देख कर पीड़ित को सूचना दी, जिस पर पीड़ित ने मौके पर पहुंच वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल बदमाशों का सुराग लगाने का काम कर रही है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details