राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खिड़की की ग्रिल तोड़ सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए चोर, वारदात के एक महीने बाद पता चली करतूत - सोने-चांदी के जेवरात की चोरी

जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए. इस वारदात का पता एक महीने बाद लगा है. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

jaipur news, Thieves stolen gold-silver jewelery
खिड़की की ग्रिल तोड़ सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए चोर

By

Published : May 21, 2021, 5:18 AM IST

जयपुर.राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर खिड़की पर लगी लोहे की ग्रिल को हटाकर मकान के अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा कर फिर से खिड़की के रास्ते बाहर निकल ग्रील को खिड़की पर लगाकर फरार हो गए. ताज्जुब की बात तो यह है कि मकान मालिक को भी चोरी की वारदात के बारे में 1 महीने तक कोई भी भनक नहीं लगी. अलमारी की कुंडी खुली देखकर जब अलमारी में रखे जेवरात और अन्य सामान संभाला गया, तब जाकर चोरी की वारदात का पता चला, जिसके बाद कटेवा नगर निवासी महावीर जैन ने श्याम नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशनरी और एडवरटाइजिंग का काम करने वाले महावीर जैन 9 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन लगवाने परिवार सहित बाहर गए थे और इस दौरान उन्हें ढाई घंटे से अधिक समय लगा. इस दौरान मकान सूना देख चोर पीड़ित के मकान में खिड़की पर लगी लोहे की ग्रिल को हटा कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपए नगद चुरा कर फरार हो गए. चोरों ने डिब्बों में से जेवरात चुराने के बाद डिब्बों को फिर से अलमारी में सेट करके रख दिया और खिड़की के रास्ते वापस बाहर निकल लोहे की ग्रिल को भी सेट कर दिया.

यह भी पढ़ें-चंद रुपयों के लिए सौदागार बने चाचा और भाई, आहत युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

चोरों ने बाहर रखे 5 हजार रुपए, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया, जिसके चलते पीड़ित को वारदात की भनक नहीं लगी. कुछ दिनों पहले अलमारी की कुंडी खुली देखकर जब अलमारी में रखे डिब्बों को चेक किया, तो वह खाली मिले. वहीं कमरे की खिड़की पर लगी हुई ग्रिल को जब देखा गया तो उसके भी पेच निकले हुए मिले, जिसके बाद पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details