जयपुर.राजधानी में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार को ही चोरों ने सूने पड़े मकान (Theft Targeting Abandoned Houses In Jaipur) से 8 लाख रुपये के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिए.
सोमवार को राजधानी में चोरी की दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं. पहला मामला करणी विहार थाने में करणी कुंज विला निवासी अश्वनी शर्मा ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि किसी रिश्तेदार की मौत हो जाने के चलते पीड़ित, परिवार सहित जयपुर से बाहर गया था. जब सोमवार को वापस लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला.
पढ़ें : Theft in Nadbai : भरतपुर में चोरों का आतंक: नदबई में सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी की पार
अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरों ने सोने (Theft Case In Jaipur) का नेकलेस, झुमके, चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां और अन्य जेवरात चुरा लिए. जिनकी कीमल लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.