जयपुर.राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. जयपुर के आमेर थाना इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान को निशाना बनाया है. सुबह के समय मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ले गए. घटना आमेर थाना इलाके में सागर रोड पर जगत शिरोमणि मंदिर के पास की है. पीड़ित परिवार जयपुर से बाहर रिश्तेदारी में गया हुआ था. मकान के ताले टूटे देख कर पड़ोस में रहने वाले पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना दी.
पीड़ित परिवार ने आमेर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. चोरों ने सबसे पहले मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद अंदर कमरों के ताले तोड़े और फिर अलमारी के ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपए की ज्वेलरी और 30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली. यही नहीं चोरों ने बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े. चोर गुल्लक तोड़कर बच्चों की सेविंग के पैसे भी चोरी कर ले गए.
यह भी पढ़ें-जयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला
दिनदहाड़े चोरी की वारदात होना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है. पीड़ित मुकेश कुमार शर्मा ने चोरी की सूचना मिलते ही अपने घर पहुंच कर सामान चेक किया तो ज्वेलरी और नगदी अलमारी से गायब मिली. पीड़ित ने आमेर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
चोरों ने दो सोने की चूड़ियां, एक सोने का कड़ा, दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की रकड़ी, 3 जोड़ी पायजेब, 4 चांदी के सिक्के,1 जोड़ी बच्चों की पायजेब और 30 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली. पीड़ित के अनुसार वो 18 जून को अपने परिवार के साथ ससुराल में गया था. 20 जून को चोरों ने सुबह करीब 9 से 12 के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब 12 बजे मकान के ताले टूटे हुए देख कर चोरी की वारदात का पता चला.
जिसके बाद पीड़ित के भाई और उनके परिजन पड़ोस में ही रहते हैं, जिन्होंने मकान के ताले टूटे होने की सूचना दी थी. आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और चोरों की तलाश की जा रही है.