नीमकाथाना( सीकर). जिले के नीम का थाना इलाके के पाटन में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से दो युवकों ने निगाह बचाकर लाखों रुपए के गहने पार (Thieves stole gold ornaments from shop) कर लिए. व्यापारी को शक हुआ तो शोर शराबा किया. इतने में बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ दोनों युवक फरार हो गए. ज्वेलर ने चोरी गए आभूषण एक शादी के लिए तैयार किए थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सच ज्वेलर्स के मालिक सुरेश सोनी ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था. तभी साढ़े तीन और पौने चार बजे के दो युवक दुकान पर आए. उन्होंने अंगूठी, चैन, झुमकी आदि दिखाने की बात कही. जब दुकानदार उनको सामान दिखा रहा था, तब इसी दौरान यवुकों की नजर एक शादी के लिए तैयार सोने के जेवरों की पोटली पर पड़ी.