राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold ornaments theft in Sikar: ज्वेलर ने शादी के लिए तैयार किए थे सोने के जेवर, दुकान पर आए बदमाश ले भागे जेवरों की पोटली - thieves stole gold ornaments from shop

सीकर में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से दो युवक सोने के जेवरों से भरी पोटली लेकर चंपत (Gold ornaments theft in Sikar) हो गए. लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन दोनों अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर बैठ भाग लिए. ज्वेलर ने चोरी गए आभूषण एक शादी के लिए तैयार किए थे. दुकानदार ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पाटन में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात पार
पाटन में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात पार

By

Published : Feb 3, 2022, 9:07 PM IST

नीमकाथाना( सीकर). जिले के नीम का थाना इलाके के पाटन में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से दो युवकों ने निगाह बचाकर लाखों रुपए के गहने पार (Thieves stole gold ornaments from shop) कर लिए. व्यापारी को शक हुआ तो शोर शराबा किया. इतने में बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ दोनों युवक फरार हो गए. ज्वेलर ने चोरी गए आभूषण एक शादी के लिए तैयार किए थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सच ज्वेलर्स के मालिक सुरेश सोनी ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था. तभी साढ़े तीन और पौने चार बजे के दो युवक दुकान पर आए. उन्होंने अंगूठी, चैन, झुमकी आदि दिखाने की बात कही. जब दुकानदार उनको सामान दिखा रहा था, तब इसी दौरान यवुकों की नजर एक शादी के लिए तैयार सोने के जेवरों की पोटली पर पड़ी.

पढ़ें:फेक अकाउंट बनाकर ऑनलाइन रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा... एक आरोपी गिरफ्तार

युवक इस पोटली को उठाकर फरार हो गए. उनका साथी पहले से ही होली चौक पर मोटरसाइकिल लिए खड़ा था. जब युवकों का पीछा किया गया तो, तीनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए. घटना के बाद दुकान ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. हालांकि आरोपियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उसके आधार पर ही पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details