राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, अलग-अलग 4 वारदातों में लाखों की नगदी व गहने किए चोरी - जयपुर में चोरी का मामला

राजधानी जयपुर के अलग-अलग स्थानों में 4 चोरी की वारदातें घटित हुई हैं. तीनों वारदातों में चोरों ने 3 सूने मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी, गहने व अन्य सामान पार कर दिया. वहीं एक मंदिर से छत्र व दानपात्र चुरा लिया.

theft in temple in Jaipur, 4 theft incidents in Jaipur
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Jun 20, 2021, 1:38 PM IST

जयपुर.राजधानी में चोरों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है और चोर रोजाना सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. राजधानी के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी की 4 वारदातें घटित हुई हैं. जिसमें चोरों द्वारा 3 सूने मकान और 1 मंदिर को निशाना बना कर सामान चुराया गया है. चोरी का पहला मामला करधनी थाना इलाके में दर्ज किया गया है. जहां चोरों ने हनुमान नगर विस्तार में बजरंग लाल के मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया.

पीड़ित के परिवार में शादी समारोह है, जिसके चलते पीड़ित उसमें व्यस्त चल रहा था. पीड़ित भात के प्रोग्राम में शामिल होने गया था, इसी दौरान मकान सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर मकान का ताला तोड़कर 73000 रुपए नगद, करीब 3 लाख रुपए के गहने व रिश्तेदारों को देने के लिए लाए गए नए ब्रांडेड कपड़े चुरा कर ले गए. पीड़ित के मकान के ताले टूटे देखकर पड़ोसियों ने फोन पर पीड़ित को वारदात की सूचना दी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया.

सूने मकान से चोरों ने उड़ाई 38600 रुपये की नगदी

वहीं चोरी का दूसरा प्रकरण जवाहर सर्किल थाने में दर्ज हुआ है. जहां चोरों ने सेक्टर 8 स्थित करुणा कुलश्रेष्ठ के मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला के बच्चे गुरुग्राम में रहते हैं, जिसके चलते महिला भी अपने बच्चों के पास रहने गुरुग्राम चली गई. इसी दौरान मकान सूना देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए 38600 रुपए की नगदी व अन्य सामान चुरा लिया. पड़ोसियों द्वारा महिला को फोन पर वारदात की सूचना दी गई और उसके बाद महिला ने जयपुर पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें-फेक एकाउंट खुलवाकर रुपए हड़पने वाला ठग गिरफ्तार

चोरी का तीसरा मामला भी जवाहर सर्किल थाने में दर्ज हुआ है, जहां चोरों ने प्रेम नगर निवासी राजेंद्र कुमार मीणा के मकान को निशाना बनाते हुए सामान चुराया है. राजेंद्र एसएमएस अस्पताल में भर्ती है. अपने किसी परिचित से मिलने गया और दोपहर में मकान सूना देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. देर रात को जब राजेंद्र वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे देख और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. चोर 6100 रुपए नगद, मोबाइल व अन्य सामान चुरा कर ले गए.

चोरों ने मंदिर से चांदी का छत्र और दानपात्र चुराया

चोरी का चौथा मामला भट्टा बस्ती थाने में दर्ज हुआ है. जहां चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाकर वहां से चांदी के छत्र और दानपात्र चुरा लिया. इस संबंध में विश्वेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी विनय शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. चोर विश्वकर्मा कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर का देर रात ताला तोड़कर चांदी के 2 छात्र और दानपात्र चुरा कर ले गए. जब पुजारी सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए आया, तो ताले टूटे देख कर वारदात का पता चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details