जयपुर.राजधानी में चोरों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है और चोर रोजाना सूने मकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. राजधानी के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी की 4 वारदातें घटित हुई हैं. जिसमें चोरों द्वारा 3 सूने मकान और 1 मंदिर को निशाना बना कर सामान चुराया गया है. चोरी का पहला मामला करधनी थाना इलाके में दर्ज किया गया है. जहां चोरों ने हनुमान नगर विस्तार में बजरंग लाल के मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया.
पीड़ित के परिवार में शादी समारोह है, जिसके चलते पीड़ित उसमें व्यस्त चल रहा था. पीड़ित भात के प्रोग्राम में शामिल होने गया था, इसी दौरान मकान सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर मकान का ताला तोड़कर 73000 रुपए नगद, करीब 3 लाख रुपए के गहने व रिश्तेदारों को देने के लिए लाए गए नए ब्रांडेड कपड़े चुरा कर ले गए. पीड़ित के मकान के ताले टूटे देखकर पड़ोसियों ने फोन पर पीड़ित को वारदात की सूचना दी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया.
सूने मकान से चोरों ने उड़ाई 38600 रुपये की नगदी
वहीं चोरी का दूसरा प्रकरण जवाहर सर्किल थाने में दर्ज हुआ है. जहां चोरों ने सेक्टर 8 स्थित करुणा कुलश्रेष्ठ के मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला के बच्चे गुरुग्राम में रहते हैं, जिसके चलते महिला भी अपने बच्चों के पास रहने गुरुग्राम चली गई. इसी दौरान मकान सूना देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए 38600 रुपए की नगदी व अन्य सामान चुरा लिया. पड़ोसियों द्वारा महिला को फोन पर वारदात की सूचना दी गई और उसके बाद महिला ने जयपुर पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया.