जयपुर.लॉकडाउन के चलते चोर बंद पड़े मंदिर, स्कूल और सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. राजधानी जयपुर में लगातार चोरों द्वारा मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और दान पात्र व अन्य कीमती सामान चुराया जा रहा है. मंदिर में चोरी का ताजा मामला प्रताप नगर थाना इलाके में सामने आया है जहां चोरों ने जगतपुरा स्थित ब्रज बिहार कॉलोनी में बृजेश्वर महादेव मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
शुक्रवार सुबह जब मंदिर को संभालने पुजारी पहुंचा तो ताले टूटे व सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. चोर मंदिर परिसर में लगी पानी की मोटर, पीतल के नाग, छत्र, मोबाइल व अन्य सामान चुरा कर भाग गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
सरकारी स्कूल से पंखे सहित इलेक्ट्रॉनिक चोरी
चोरों ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल पर भी अपना हाथ साफ किया है. चोरों ने सिद्धार्थ नगर स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगतपुरा को निशाना बनाकर हुए 6 पंखे व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर चंपत हो गए. फिलहाल पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कॉलेज से पानी की मोटर चोरी
चोरों ने मानसरोवर थाना इलाके में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पानी की मोटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा लिए.
नल और वॉश बेसिन चोरी
मानसरोवर थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान में संचालित कार्यालय को निशाना बनाकर सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित सुभाष दीक्षित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि हीरा पथ मानसरोवर में एक मकान में पीड़ित की संस्था का कार्यालय संचालित है. लॉकडाउन के चलते कार्यालय बंद पड़ा है और इस दौरान मकान सूना देखकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शुक्रवार सुबह मकान के ताले टूटे देख कर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर पीड़ित को वारदात की सूचना दी. सूचना पर पीड़ित ने मौके पर जाकर देखा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला लेकिन अंदर अन्य गेट पर लगे हुए तमाम ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला. चोर ताले तोड़कर डीएसएलआर कैमरा, सीलिंग फैन, बाथरूम में लगे वॉश बेसिन, नल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा कर ले गए. मकान के मालिक ने बताया कि चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे और फिर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.