जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में चोरों को एक फेब्रिकेशन फैक्ट्री इतनी पसंद आ गई कि वहां चोरों ने एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 8 बार चोरी की वारदातों को अंजाम (Jaipur Theft Case) दे डाला. ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस सुबह फैक्ट्री में तफ्तीश करने पहुंचती तो उसी रात चोर चोरी की नई वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते. चोरों की हरकतों से परेशान होकर फैक्ट्री संचालक ने सीसीटीवी कैमरे में लगवाए लेकिन चोर उन कमरों को भी तोड़ कर चले गए. तब जाकर फैक्ट्री संचालक अब्दुल हमीद ने सोमवार को झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी की कमानी चौक में जोया फोरजिन एंड फैब्रिकेशन नामक फैक्ट्री है. जहां पर लोहा, स्टील व अन्य धातू से संबंधित चीजें बनाने का काम किया जाता है. सोमवार देर रात चोरों ने फैक्ट्री के तकरीबन 3 लाख रुपए का सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. इससे पूर्व भी 7 बार चोर फैक्ट्री से लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले जा चुके हैं. परिवादी की फैक्ट्री में 5 जनवरी से लेकर 25 अप्रैल तक चोरी की 8 वारदातें घटित हो चुकी है. जब पहली बार परिवादी की फैक्ट्री में चोरी हुई तो उसके बाद परिवादी ने अपनी फैक्ट्री की दीवारों को ऊंचा करवा दिया.