राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़ लाखों के गहने किए पार - जयपुर में चोरी का मामला

जयपुर में चोरों ने एक सूने मकान के ताले तोड़ लाखों रुपए के गहने चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित गुरुवार को किसी काम से परिवार सहित बाहर गया था और तभी इस दौरान दोपहर में मकान सूना देख चोरों ने मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
सूने मकान के ताले तोड़ लाखों के गहने हुई चोरी

By

Published : Apr 23, 2021, 2:15 PM IST

जयपुर. शहरके मानसरोवर थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान के ताले तोड़ लाखों रुपए के गहने चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. जो इस चोरी के संबंध में जयप्रकाश यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि, वह गुरुवार को किसी काम से परिवार सहित बाहर गया था और तभी इस दौरान दोपहर में मकान सूना देख चोरों ने मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही चोरों ने मांगियावास स्थित लवकुश नगर में मकान के ताले तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया और फिर मकान के अंदर अलमारियों को तोड़कर तकरीबन 12 लाख रुपए के गहने चुरा लिए.

यह भी पढ़ें:बड़ा खुलासाः ट्रेलर चालक ने ही रची थी 3 करोड़ रुपए के कॉपर वायर को खुर्द बुर्द करने की साजिश, 5 गिरफ्तार

बता दें कि पीड़ित ने जब शाम को वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे देख और सामान बिखरा देख चोरी की वारदात का पता चला. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

खोनागोरियां में भी चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना

शहर के खोनागोरियां थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान चुरा लिया. जिसके बाद इस चोरी के संबंध में मंगल विहार विस्तार निवासी रूपचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि गुरुवार को रूपचंद अपने दफ्तर चला गया और जब देर शाम को वापस लौटा तो मकान की ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला. चोर मकान के ताले तोड़ एलईडी टीवी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित घरेलू सामान चुरा कर ले गए, फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

बाइक सवार बदमाशों ने छीना राहगीर का फोन

शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक राहगीर का मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में जामडोली निवासी अनिल कुमार सोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि एक परिचित का फोन आने पर अनिल ने अपनी बाइक को ट्रांसफर नगर अंडरपास में किनारे खड़ा किया और मोबाइल पर बात करने लगे, तभी इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और उनके हाथ से झपटा मारकर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए, फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details