जयपुर. राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Thieves arrested by Jaipur Police) है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर और दो घरेलू गैस सिलेंडर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और आधा दर्जन गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं. आरोपी नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक शातिर वाहन चोर सूने स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करते थे. चोरी की मोटरसाइकिल से अपने साथियों के साथ घरेलू गैस सिलेंडर चोरी करते थे. चोरी के गैस सिलेंडरों को बेचकर उससे प्राप्त राशि से नशा करते थे. पुलिस ने आरोपी देवराज, मनोज कुमार और प्रकाश राय को गिरफ्तार किया है. बजाज नगर थाना अधिकारी शीशराम मीणा के मुताबिक शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए उच्च अधिकारियों की ओर से निर्देशित किया गया था.
पढ़ें:Jaipur Crime News : चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार