जयपुर.राजधानी जयपुर की नॉर्थ पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश (Jaipur Police Big Action) किया है. भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नशे की लत के चलते बदमाश (Thief gang Busted in Jaipur) शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी मोहम्मद आसिफ, हारूण उर्फ पोण्डा और जावेद हैं. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से सोने और चांदी की ज्वैलरी के साथ ही मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. प्रारंभिक पूछताछ में इन बदमाशों ने करीब 6 चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.
यह भी पढ़ें- लूटेरों ने सब्जी विक्रेता को बनाया निशाना, कद्दू खरीदने के बहाने 55 हजार रुपए लूटकर हुए फरार
पुलिस की मानें तो बीते दिनों शहर के कई इलाकों में चोरी, नकबजनी और लूट की लगातार वारदातें सामने आ रही थी. वारदातों के खुलासे के लिए नॉर्थ पुलिस की कई टीमों का गठन कर सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र के जरिए संदिग्धों की तलाश की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- घर पर छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने मारा छापा तो मिली लाखों रुपए की जाली मुद्रा
पुलिस ने तहकीकात की तो मामले का खुलासा हुआ कि नशे के लिए ये बदमाश शहर में ऐसे सूने मकानों को चिन्हित करते हैं, जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं हो. फिर मौका पाकर मकान से नकदी, ज्वैलरी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं, जिन्हें सस्ते दामों में बेचकर नशा करते हैं. गिरफ्त में आए इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद कई और खुलासे सामने आने की संभावना है.