राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

और तिवाड़ी कांग्रेस के हो गए...कारवां में गोयल, लाटा समेत और भी थे लेकिन...तिवाड़ी जी कांग्रेस के हो गए

राहुल गांधी ने मंगलवार प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की दार तेज हो गई है. साथ ही राजस्थान में राहुल गांधी ने कांग्रेस के कुनबे का भी प्रसार किया. राहुल गांधी की मौजूदगी में आज 12 निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्रियों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

तिवाड़ी कांग्रेस के हो गए

By

Published : Mar 26, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 11:52 PM IST

जयपुर.राहुल गांधी ने मंगलवार प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की धार तेज हो गई है. साथ ही राजस्थान में राहुल गांधी ने कांग्रेस के कुनबे का भी प्रसार किया. राहुल गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को12 निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्रियों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

तिवाड़ी कांग्रेस के हो गए


दरअसल, प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है. बता दें, मंगलवार 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. ऐसे में ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि इनके शामिल होने से कांग्रेस के जनाधार में और वोट परसेंटेज में बढ़ोत्तरी होगी.राजस्थान में भले ही अभी तक कांग्रेस ने टिकट जारी नहीं किए हों लेकिन, जिस तरह से कांग्रेस का कुनबा आज राहुल गांधी के सामने बनने जा रहा है उससे लगता है कि कांग्रेस का आत्मविश्वास इस चुनाव में बढ़ेगा. जिस तरीके से 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है उसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा जरूर मिलेगा.


बता दें, समर्थन देने वाले सभी विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि वो चुनाव लड़ने की मंशा से कांग्रेस को समर्थन नहीं दे रहे हैं. बल्की कांग्रेस के नीति और रिति से वो प्रभावित हैं इस वजह से वो समर्थन दे रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस जिसे भी प्रत्याशी बनाकर भेजेगी वही उम्मीदवार उनकी पसंद होगा.


इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

  • विधायक बाबूलाल नागर
  • संयम लोढ़ा
  • खुसबीर सिंह जोजावर
  • महादेव सिंह खंडेला
  • रामकेश मीणा
  • कांति मीना
  • रमिला खड़िया
  • बलजीत यादव
  • राजकुमार गौर
  • आलोक बेनीवाल
  • सुरेश टांक
Last Updated : Mar 26, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details