जयपुर.राहुल गांधी ने मंगलवार प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की धार तेज हो गई है. साथ ही राजस्थान में राहुल गांधी ने कांग्रेस के कुनबे का भी प्रसार किया. राहुल गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को12 निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्रियों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
दरअसल, प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है. बता दें, मंगलवार 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. ऐसे में ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि इनके शामिल होने से कांग्रेस के जनाधार में और वोट परसेंटेज में बढ़ोत्तरी होगी.राजस्थान में भले ही अभी तक कांग्रेस ने टिकट जारी नहीं किए हों लेकिन, जिस तरह से कांग्रेस का कुनबा आज राहुल गांधी के सामने बनने जा रहा है उससे लगता है कि कांग्रेस का आत्मविश्वास इस चुनाव में बढ़ेगा. जिस तरीके से 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है उसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा जरूर मिलेगा.