जयपुर. राजस्थान में सरकार 'स्वास्थ्य का अधिकार कानून' लागू करने की तैयारी कर रही है. प्रदेश की जनता को "राइट टू हेल्थ" यानी चिकित्सा का अधिकार देने वाले कानून को लेकर बुधवार को चिकित्सा विभाग के महकमे की बैठक हुई. बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, निदेशक जनस्वास्थ्य वीके माथुर सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.
पढ़ें:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले से टकराकर 6 साल के बच्चे की मौत
मकसद केवल कानून लाना नहीं बल्कि.....
बैठक में "राइट टू हेल्थ" को लेकर किए जाने वाले प्रयास पर चर्चा की गई. जिसके लिए विभिन्न सुझाव भी आए. "राइट टू हेल्थ" को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा की मकसद केवल कानून लाना नहीं बल्कि आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि कानून के बाद बनने वाले नियमों व पालन के तरीके, रिवार्ड और पनिशमेंट सिस्टम लाने, मैनपावर की कमी को दूर करने, माॅनिटरिंग जैसे कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की है.