जयपुर.भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान के चार नेताओं को मौका दिया गया है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को भाजपा का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. इसी तरह पूर्व विधायक अलका गुर्जर को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.
बता दें कि, भाजपा की राष्ट्रीय टीम से ओम प्रकाश माथुर की विदाई हो गई है. इसी तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उपाध्यक्ष पद पर यथावत रखा गया है. वहीं राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को भी भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री यथावत रखा गया है. इसी तरीके से जेपी नड्डा की नई टीम में पूर्व विधायक अलका गुर्जर का कद बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. वहीं एनडीए के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को इस बार भले ही मोदी की टीम में मौका न मिला हो लेकिन उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बना भाजपा में मुख्यधारा में लाया गया है.