जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. इस लॉकडाउन के दौरान जो भी अपने घरों के लिए लौट रहे हैं, उन्हें 14 दिन के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. ऐसे में इन 14 दिनों का उपयोग आप कैसे कर सकते हैं. इसका उदाहरण बन रहे हैं. जयपुर में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए ये 10 लोग.
इन 10 लोगों ने क्वॉरेंटाइन टाइम में दिखाई Creativity स्कूल की बदल दी तस्वीर...
दरअसल, डीडवाना के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराप को भी सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदल दिया है. यहां दूसरे राज्यों से लॉकडाउन के दौरान लौटकर वापस अपने गांव आने वाले 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया. लेकिन क्वॉरेंटाइन के इस 14 दिन के समय में भी डीडवाना के सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में बाहर से आए ये 10 लोग खाली नहीं बैठे. इन्होंने पूरे स्कूल की ही कायाकल्प बदल दी. पूरे परिसर को पेंट कर दिया है. अब यह बिल्कुल नया लगने लगा है.
पेड़ों को भी दे रहे जिंदगी...
इतना ही नहीं क्वॉरेंटाइन किए इन 10 लोगों ने स्कूल में लगे पेड़ों को भी लगातार पानी दे रहे हैं. साथ ही इन्होंने और भी नए पौधे लगाए हैं. अपने इन कार्यों के माध्यम से इनका यही संदेश है कि क्वॉरेंटाइन में रहना कोई सजा नहीं है, बल्कि आप इसका सदुपयोग भी कर सकते हैं.
स्कूलों को भर दिया रंगों से यह भी पढ़ें-दानदाताओ खबरदार! अगर सेल्फी और फोटो ली तो होगी कार्रवाई
लोगों को दे रहे संदेश...
ये लोग भी कोरोना वॉरियर्स हैं. जो खुद को सबसे अलग करके तो इस बीमारी से लड़ रहें है और स्वस्थ होने के चलते अपने परिवारों में जाने को तैयार हैं. साथ ही उन लोगों को एक संदेश भी देने का प्रयास कर रहें है. जो बाहर से आने पर भी डर के मारे क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं जा रहें है और खुद को छिपाने का प्रयास कर रहे है. ये उन लोगों के लिए भी एक अच्छी पहल हो सकती है कि आपने 14 दिन गुजारे. उस जगह को आप ऐसा क्या तोहफा देकर जाएं कि जब ये संस्थान खुले, तो लोग आपको याद रखें.