राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद भी एयरपोर्ट पर नहीं हो रही यात्रियों की जांच

जयपुर में कोरोना वायरस से जुड़ा एक मामला सामने आ चुका है, लेकिन इसके बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर इस वायरस और यात्रियों की थर्मल जांच को लेकर को प्रशासन के ओर से किसी तरह की कोई सक्रियता नहीं है. वहीं जयपुर जंक्शन और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भी आलम यही है.

thermal test for corona virus, corona virus in rajasthan, जयपुर में कोरोना वायरस, राजस्थान मेंं कोरोना वायरस
जयपुर एयरपोर्ट पर नही हो रही कोरोना वायरस की थर्मल जांच

By

Published : Jan 28, 2020, 2:29 AM IST

जयपुर.कोरोना वायरस ने राजस्थान में दस्तक दे दी है. जयपुर में इस वायरस से जुड़ा एक मामला सामने आ चुका है. वहीं इसको लेकर प्रदेश में 2 दिन पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट पर इस वायरस और यात्रियों की जांच को लेकर उदासीनता दिखाई जा रही है. इस वायरस को लेकर केवल एक एडवाइजरी जारी की है. वहीं दूसरी और रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर इसको लेकर कोई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर नही हो रही कोरोना वायरस की थर्मल जांच

एयरपोर्ट प्रशासन का सुस्त रवैया

जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 10 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है. जयपुर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 62 विमान संचालित होते हैं, इनमें 7 अंतरराष्ट्रीय विमान भी शामिल हैं. जबकि जयपुर एयरपोर्ट पर कोई जांच के कुछ खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. कोरोना वायरस का मुंबई में एक मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर के बड़े एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले पर्यटकों की जांच के निर्देश दिए हैं. थर्मल जांच शुरू करके 16 विमानों की 20,000 से अधिक यात्रियों की गई है. लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन इसको लेकर अभी तक सुस्त नजर आ रहा है. एयरपोर्ट पर केवल इस वायरस को लेकर अभी तक सिर्फ एक एडवाइजरी जारी की गई है.

ये पढे़ंः जयपुर : कोरोना वायरस का संदिग्ध छात्र SMS में भर्ती, चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

रेलवे स्टेशन का भी यही हाल

वहीं जयपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 192 ट्रेनों की आवाजाही होती है. जिसमें हर रोज 50 हजार से अधिक यात्री होते हैं. जयपुर से कई देशों से सीधी उड़ान नहीं होने से बड़ी संख्या में यात्रियों का दिल्ली आना जाना लगा रहता है. इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल है. कोरोना वायरस के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया. लेकिन, प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर एतिहात के तौर पर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

ये पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी, चीन से आए 18 यात्री अंडर सर्विलांस

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दिन भर में प्रदेश के साथ साथ देश के दूसरे क्षेत्रों से भी बसे संचालित होती हैं. इसमें दिल्ली के लिए 22 डीलक्स बसें भी संचालित होती हैं, यहां से लगभग 40 से 50 हजार यात्री दिन भर में यात्रा करते हैं. दिल्ली से वोल्वो बसों में विदेशी यात्री बड़ी संख्या में आते हैं, इसके बावजूद भी रोडवेज प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है. इससे साफ है कि जिम्मेदार इसको लेकर कोई रुचि भी नहीं दिखा रहे हैं.

ये पढे़ंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी

बता दें कि दिन भर में इन तीनों स्थानों पर लगभग 1 लाख यात्रियों की आवाजाही होती है. इसके बाद भी प्रशासन सुस्त नजर आ रहे हैं. इससे यात्रियों में भय की स्थिति भी अब बनना शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी करने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के जांच को लेकर किसी तरह की कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है. ना केवल जयपुर बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन का ये रवैया जन साधारण के खतरा साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details