जयपुर.प्रदेश में लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत यानी विधानसभा भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुका है. पिछले दिनों यहां कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सदन शाखा सहित कुछ कार्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहीं, विधानसभा के भीतर होने वाली समितियों की बैठक भी स्थगित होनी शुरू हो गई है.
मौजूदा समय में विधानसभा के करीब 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण आगामी 23 सितंबर तक work from home पर हैं. ये सभी घर पर रहकर ही विधानसभा से जुड़ा अपना काम निपटाएंगे. विधानसभा में अध्यक्ष और मुख्य सचेतक कार्यालय और सदन शाखा में पहले से ही कोरोना संक्रमण के चलते लॉक है.