राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की जद में विधानसभा, 30 सितंबर तक नहीं होगी समितियों की बैठक

राजस्थान विधानसभा भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुका है. जिसके बाद सदन शाखा सहित कुछ कार्यालयों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहीं, 30 सितंबर तक समितियों की बैठक विधानसभा में नहीं होगी.

Corona in Rajasthan Legislative Assembly,  Corona virus latest news
कोरोना की जद में विधानसभा

By

Published : Sep 15, 2020, 4:30 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत यानी विधानसभा भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुका है. पिछले दिनों यहां कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सदन शाखा सहित कुछ कार्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहीं, विधानसभा के भीतर होने वाली समितियों की बैठक भी स्थगित होनी शुरू हो गई है.

कोरोना की जद में विधानसभा

मौजूदा समय में विधानसभा के करीब 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण आगामी 23 सितंबर तक work from home पर हैं. ये सभी घर पर रहकर ही विधानसभा से जुड़ा अपना काम निपटाएंगे. विधानसभा में अध्यक्ष और मुख्य सचेतक कार्यालय और सदन शाखा में पहले से ही कोरोना संक्रमण के चलते लॉक है.

पढ़ें-मिट्टी स्नान...अग्नि स्नान...शंख बजाओ के बाद अब योग, कोरोना से संक्रमित सांसद जौनापुरिया ने क्या कहा सुनिये

कर्मचारी और विधायकों के संक्रमण के चलते अटकी समितियों की बैठक...

प्रदेश में मौजूदा समय में कई विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जो विधानसभा के किसी ना किसी संचालन समिति के सदस्य भी हैं. वहीं, राजस्थान विधानसभा परिसर में कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जन लेखा समिति सहित कई समितियों की 14 से 18 सितंबर के बीच होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है. वहीं, अब 30 सितंबर तक समितियों की बैठक विधानसभा में नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details