जयपुर. प्रदेशभर में मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शैक्षिक संस्थाएं किसी भी कार्मिक की वेतन में कटौती नहीं करेंगी. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित करते हुए पाबंद किया है. मंत्री डोटासरा ने कहा कि सभी संस्थाएं इसकी पालना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि इन आदेशों की पालना नहीं करने पर संबंधित जिले के जिला कलेक्टर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारियों को शिकायत की जा सकेगी. शिकायत की पुष्टि होने पर संबंधित गैर शैक्षिक संस्था के विरुद्ध गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसका संपूर्ण दायित्व संबंधित शैक्षिक संस्था का होगा.