राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर, अजमेर और जोधपुर में संगठनात्मक दृष्टि से होगा फेरबदल - जयपुर न्यूज

प्रदेश भाजपा नेतृत्व के समक्ष आई मांग और उस पर हुए निर्णय के लिहाज से अलवर जिले में आने वाली 11 विधानसभा क्षेत्रों को दो जिला इकाइयों में बाटकर संगठनात्मक रूप से एक नए जिले का गठन किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि जल्द ही अलवर शहर और देहात भाजपा इकाई बनेगी. वहीं अजमेर शहर भाजपा और देहात भाजपा में क्षेत्र की दृष्टि से हो रहे असंतुलन को भी दुरुस्त किया जाएगा.

जोधपुर में संगठनात्मक दृष्टि से होगा फेरबदल, organizational reshuffle in Alwar, Ajmer and Jodhpur
अलवर, अजमेर और जोधपुर में संगठनात्मक दृष्टि से होगा फेरबदल

By

Published : Dec 3, 2019, 2:56 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा में जल्द ही नए संगठनात्मक जिला इकाइयों की सौगात मिल सकती है, वहीं कुछ संगठनात्मक जिलों के ढांचे में प्रशासनिक दृष्टि से फेरबदल कर उन्हें आबादी और विधानसभा के हिसाब से एकसमान किया जाएगा.

अलवर, अजमेर और जोधपुर में संगठनात्मक दृष्टि से होगा फेरबदल

अलवर जिला भाजपा को दो इकाइयों में विभक्त करने का निर्णय हो चुका है और जल्दी ही उस पर अमल किया जाएगा. वहीं अजमेर और जोधपुर जिले में शहर और देहात इकाइयों में आबादी और विधानसभा की संख्या के लिहाज से समानता लाई जाएगी. प्रदेश संगठन के इस प्रस्ताव पर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश ने भी मंजूरी दे दी है.

पढ़ेंः Resident doctors की सरकार के साथ वार्ता खत्म, अब GBM में चिकित्सक लेंगे फैसला

अलवर को संगठनात्मक रूप से बनाया जाएगा दो जिला

प्रदेश भाजपा नेतृत्व के समक्ष आई मांग और उस पर हुए निर्णय के लिहाज से अलवर जिले में आने वाली 11 विधानसभा क्षेत्रों को दो जिला इकाइयों में बाटकर संगठनात्मक रूप से एक नए जिले का गठन किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि जल्द ही अलवर शहर और देहात भाजपा इकाई बनेगी. वहीं अजमेर शहर भाजपा और देहात भाजपा में क्षेत्र की दृष्टि से हो रहे असंतुलन को भी दुरुस्त किया जाएगा.

अभी अजमेर शहर भाजपा में 2 विधानसभा और अजमेर देहात भाजपा में 6 विधानसभा क्षेत्र आ रहे हैं. अब पार्टी के स्तर पर जिले को चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में विभक्त कर दिया जाएगा. यही संतुलन जोधपुर शहर और देहात इकाई में भी किया जाएगा. जयपुर शहर भाजपा को भी दो भाजपा इकाई में विभक्त करने प्रस्ताव पर कवायद चल रही है.

पढ़ेंः बेनीवाल का आरोप- CM का इशारा था, तभी पुलिस की मौजूदगी में हुआ था पथराव

प्रदेश भाजपा महामंत्री और संगठनात्मक चुनाव के लिए बनाए गए सह चुनाव अधिकारी कैलाश मेघवाल के अनुसार पार्टी की ओर से इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है और इसकी प्रक्रिया भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी. हालांकि मेघवाल कहते हैं कि इस संगठनात्मक चुनाव के दौरान यदि यह बदलाव नहीं भी हुआ तो इसके बाद इसे कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details