जयपुर.प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे (Corona cases in Rajasthan) हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में लॉकडाउन या वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगेगा. सीएम ने कहा कि लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ितों को मुआवजा देने मामले में गड़बड़ी आई तो जांच करवाया जाएगा.
राजस्थान में चर्चा हो रही थी कि जल्द ही प्रदेश में लॉकडाउन या वीकेंड कर्फ्यू लग सकता है लेकिन ऐसे सभी कयासों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Corona restrictions in Rajasthan) ने कहा कि राजस्थान में अभी सरकार लॉकडाउन का कोई विचार नहीं कर रही है (Rajasthan lockdown news). यहां तक की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी साफ कर दिया कि अभी प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू के बारे में भी कोई विचार नहीं चल रहा है (Weekend curfew not imposed Rajasthan).
राजस्थान में नहीं लगेगा लॉकडाउन यह भी पढ़ें.Gehlot on PM Security Breach: भाजपा और RSS के खून में ही हिंसा है, चन्नी एक दलित मुख्यमंत्री इसलिए किया जा रहा टारगेट
कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. जनहित में डिस्टेंस मैंटेन करें. मास्क लगाएं और हाथ सैनिटाइज करें. वैक्सीन लगवाएं, जो बहुत आवश्यक है. सीएम ने कहा कि अभी जो लोग भर्ती भी हो रहे हैं, उनमें कुछ लोगों को छोड़कर कोई भी सीरियस नहीं है. इसका कारण है कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगी हुई है.
यह भी पढ़ें.Meena interrupted Mahendrajeet Malviya for mask : मीणा ने मालवीय को कहा- मास्क लगाएंगे तो 50 फीसदी कम होगा कोरोना का खतरा
गहलोत ने कहा कि पहले और अभी में यही फर्क है. जिन देशों में ओमीक्रोन आ रहा है लेकिन वहां हाहाकार नहीं है. गहलोत ने कहा कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह तेजी से फैलता है. ये चिंता का विषय है. इसमें कई म्युटेंट बनकर नया वेरिएंट बन जाता है. उस समय ये ज्यादा खतरनाक हो जाता है. उन्होंने कहा कि 125 देशों में यह फैल चुका है लेकिन मृत्यु ना के बराबर है.
कोरोना मुआवजा में कमी होने पर करवाई जाएंगी जांच
राजस्थान में कोरोना पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने के मामले (Gehlot on COVID Compensation) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र ने तो केवल पूरी कंट्री के लिए 50 हजार का मुआवजा दिया. जबकि हमने कोरोना पीड़ितों को पूरा मुआवजा भी दिया और उनका ध्यान भी रखा. इसके साथ ही उन्होंने कहा की बार-बार जब खबर आती है कि राजस्थान में लोगों को मुआवजा नहीं मिल रहा है. उसकी भी जांच करवा ली जाएगी.