जयपुर.राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र में सोमवार को प्रश्नकाल नहीं होगा. हालांकि, सदन की कार्यवाही जरूर चलेगी, लेकिन उससे पहले विधानसभा के सदन हॉल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और मौजूदा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संबोधन होगा.
पढ़ें- 18 सितंबर तक चलेगी विधानसभा, 10 सितंबर को अवकाश...सोमवार को आएंगे गडकरी और गुलाम नबी
दरअसल, सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद जयपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे राजस्थान विधानसभा में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा के सेमिनार को संबोधित करेंगे. 'संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं' विषय पर होने वाला यह सेमिनार सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगा.