राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रंग तरसे : होली पर इस बार गोविंद देवजी के दरबार में नहीं उड़ेगा गुलाल....होली महोत्सव पर संशय बरकरार - Govind Devji Temple Jaipur Holi Festival

राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत गोविंद देवजी के दरबार में इस बार होली महोत्सव और संगीत समारोह का आयोजन नहीं हो सकेगा. गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी धार्मिक और सामाजिक आयोजन में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते.

Holi Festival Jaipur,  Jaipur Govind Devji Temple Holi,  Govind Devji Temple Jaipur Holi Festival
गोविंद देवजी मंदिर में होली महोत्सव पर संशय

By

Published : Feb 22, 2021, 7:22 PM IST

जयपुर. वृंदावन में भले ही 40 दिन का होली उत्सव शुरू हो गया हो. लेकिन छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव राधा गोविंद देवजी मंदिर में इस बार न तो रंगों का उल्लास होगा और न ही चंग ढप की थाप सुनाई देगी. यहां तक कि फाग के गीतों के स्वर भी मंदिर प्रांगण में गूंजते हुए सुनाई नहीं देंगे.

सरकार की गाइडलाइन पर निर्भर होली महोत्सव

राज्य सरकार की ओर से कोविड 19 की जारी गाइडलाइंस के तहत ठाकुरजी के दरबार में इस बार होली महोत्सव और संगीत समारोह का आयोजन नहीं हो सकेगा. गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी धार्मिक और सामाजिक आयोजन में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते.

इस बार नहीं मनाया जाएगा पुष्प फागोत्सव

जबकि हर वर्ष गोविंद के दर पर होली से 6 दिन पहले से शुरू होने वाले होलिकोत्सव और संगीत समारोह में हर दिन हजारों लोग शामिल होते हैं.

गोविंद देवजी मंदिर में हर साल मनाई जाती है होली

पढ़ें- एक हाथ से तैरकर जीते थे कई गोल्ड और मेडल...हादसे में आधा हाथ भी गंवाया, लेकिन पिंटू फिर भी तैरेगा

मंदिर के महंत प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि, हर साल तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. वहीं दो दिन पुष्प फागोत्सव मनाया जाता है. इसमें हजारों श्रदालु पुष्पों की होली खेलते हैं. एक दिन होली पद भजन वर्षा अनुष्ठान होता है.

होली उत्सव पर नहीं जुटेगी भीड़

होली के दिन मंदिर निज प्रांगण में गुलाल से ठाकुरजी के साथ होली खेली जाती है. लेकिन इस बार सरकारी गाइडलाइंस में किसी भी धार्मिक आयोजन में 200 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है.

पिछले साल मंदिर में धूमधाम से हुआ था होली उत्सव

ऐसे में होली उत्सव मनाना इस बार संभव नहीं लग रहा. लेकिन फिर भी 1 मार्च को सरकार की नई गाइडलाइंस आने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details