जयपुर.प्रदेश में कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद अस्पतालों में अचानक ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. राज्य सरकार की ओर से कई बार केंद्र सरकार को ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा गया, जिसके बाद अब पहले के मुकाबले राजस्थान को 100 मीट्रिक टन ज्यादा ऑक्सीजन केंद्र की ओर से सप्लाई की जाएगी.
ऐसे में अब राजस्थान को जामनगर से 40 मीट्रिक टन भिवाड़ी से 100 मीट्रिक टन, पानीपत से 15 मीट्रिक टन, कलिंगा नगर से 60 मीट्रिक टन और बर्नपुर से 40 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन मिलेगी. इसके अलावा बात की जाए तो राजस्थान में मौजूदा समय में 125 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके बाद ऑक्सीजन को लेकर राजस्थान का कोटा 380 मीट्रिक टन पहुंच जाएगा. ऐसे में अब राजस्थान को पश्चिम बंगाल और ओडिशा से 100 मीट्रिक टाइम ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगी.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : जीवन दायिनी साबित हो रहीं अलवर की औद्योगिक इकाइयां...राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा को मिल रही OXYGEN