जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण में मंगलवार को वेयर हाउस को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई. जिसमें जेडीसी टी. रविकांत ने जोन उपायुक्त और अन्य संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर वेयर हाउस भूखंड चिन्हित कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि, जयपुर शहर के आसपास वेयर हाउस बनाने के लिए भूखंडों को आने वाले मांग को ध्यान रखते हुए दिल्ली-अजमेर रोड, सीकर रोड और रिंग रोड के आसपास जेडीए की भूमि चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है. भूमि चिन्हित करने के बाद वेयर हाउस बनाने वाले लोगों और कंपनियों से समन्वय कर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी. आयोजित बैठक में उन्हें चिन्हित भूमि के लिए कंपनियों को ऑफर दिया जाएगा.