जयपुर.वन वीक सीरीज में धर्म विशेष पर टिप्पणी को लेकर जयपुर के रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एमए फाइनल इयर की राजनीति विज्ञान की वन वीक सीरीज में इस्लामिक आतंकवाद से आप क्या समझते हैं? इस सवाल पर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ मुस्लिम संगठन पुस्तक में की गई धर्म से जुड़ी टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं तो वहीं पूरे मामले को लेकर मुस्लिम संगठन की ओर से जयपुर के रामगंज थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है.
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है. मामले की जांच-पड़ताल रामगंज थाना अधिकारी बीएल मीणा कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन का कहना है कि पिछले 6 महीनों में ऐसा दूसरी मर्तबा हुआ है जब किसी किताब में इस्लाम धर्म को लेकर ऐसी विवादित टिप्पणी की गई है. रामगंज थाना पुलिस ने मामले में उचित और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.