जयपुर. साल 2012 में तत्काल गहलोत सरकार ने आमेर मावठा में बीसलपुर बांध की पाइप लाइन डालकर मावठा झील को भरा था. जिसके बाद भाजपा सरकार के आते ही बीसलपुर पाइप लाइन से मावठे में पानी की आवक को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से ही आमेर गांव पानी के अभाव में सूखा हुआ है.
वहीं अब लोग मांग कर रहे है कि बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो पानी को आमेर के मावठा में भरा जाए. तीन करोड़ की लागत से जलदाय विभाग द्वारा पानी लाइन डाली गई थी. जिसके सदुपयोग करते हुए आमेर मावठे में पानी लाया जाए. मावठे के पानी से लोगों की आस्था का जुड़ाव है जहां रोजाना लोग मछलियों को दाना डालते हैं. साथ ही लोगों के फोड़े फुंसी को खत्म करने के लिए आमेर मावठे का पानी वरदान साबित होता है.