राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा में आज रीट पेपर लीक मामले को लेकर हो सकता है जबरदस्त हंगामा, ये रहेगा आज का कामकाज... - Rajasthan Vidhansabha Budget session 2022

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Vidhansabha Budget session 2022) का आज दूसरा दिन है. आज विधानसभा में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं. भाजपा रीट पेपर लीक मामले (Reet Paper Leak Case 2021) में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा कर सकती है. यहां जानिए आज विधानसभा में क्या कामकाज रहेगा...

Rajasthan Vidhansabha
Rajasthan Vidhansabha

By

Published : Feb 10, 2022, 8:04 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Vidhansabha Budget session 2022) में पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के कारण भाजपा के विधायकों ने काली पट्टी बांधकर और रीट परीक्षा पेपर लीक मामले (Reet Paper Leak Case 2021) को सीबीआई को सौंपने की तख्तियां लेकर प्रतीकात्मक विरोध किया था. लेकिन आज यह विरोध केवल प्रतीकात्मक नहीं रहेगा बल्कि विधानसभा में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं. भाजपा रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा कर सकती है.

ये रहेगी आज की कार्यसूची: सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल होगा. इसके बाद 12:00 बजे कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन में रखा जाएगा. मंत्री रामलाल जाट और मंत्री शकुंतला रावत उद्योग विभाग की अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगे. वहीं, मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर के वित्तीय लेखे एवं अंकेक्षण प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे. मंत्री रमेश मीणा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम राजस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे.

पढ़ें- Rajasthan Assembly News: मंत्रियों की सीट में दिखा बदलाव...CBI जांच की मांग कर रहे भाजपाइयों के बीच पहुंचे गहलोत, वसुंधरा से की चर्चा

मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, राजस्थान स्मॉल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगी. मंत्री टीकाराम जूली राजस्थान का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन और राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन लिमिटेड का नोवा वार्षिक प्रतिवेदन सदन पर रखेंगे.

2 विधेयक रखे जाएंगे आज सदन में: राजस्थान विधानसभा में आज विधायी कार्यों के तौर पर दो विधेयक भी विधानसभा में रखे जाएंगे. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दंड प्रक्रिया संहिता (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2022 विधानसभा में पुर:स्थापित करेंगे. वहीं, मंत्री राजेंद्र सिंह यादव व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय जोधपुर विधायक 2022 को सदन में पुर:स्थापित करेंगे.

पढ़ें- Rajasthan Budget session 2022: 'रीट की CBI जांच करवाए सरकार'- बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा

आज से शुरू होगा राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद: राज्यपाल के अभिभाषण पर आज से बहस की शुरुआत भी होगी. इसकी शुरुआत गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे. बता दें, 15 फरवरी को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details