राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर फैसले से जनता में सकारात्मक माहौल है और निकाय चुनाव में इसकी चर्चा रहेगीः सतीश पूनिया

अयोध्या फैसला पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में बीजेपी को सियासी फायदा मिलने की उम्मीद है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का मानना है कि राम मंदिर के फैसले से जनता में सकारात्मक माहौल है और जनता में इस बात की चर्चा भी है.

सतीश पूनिया न्यूज, Rajasthan Municipal Election News

By

Published : Nov 12, 2019, 8:18 PM IST

जयपुर.जनसंघ के समय से भाजपा का सियासी मुद्दा रहा राम मंदिर मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी को सियासी फायदा मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि प्रदेश में हो रहे 49 निकायों के चुनाव में अयोध्या मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की चर्चा जरूर होगी और यही चर्चा बीजेपी के लिए इन चुनाव में सकारात्मक माहौल तैयार करेगी.

राम मंदिर फैसले से जनता में सकारात्मक माहौलः सतीश पूनिया

बता दें कि प्रदेश भाजपा नेताओं का भी कुछ यही मानना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का मानना है कि राम मंदिर के फैसले से जनता में सकारात्मक माहौल है और जनता में इस बात की चर्चा भी है. उन्होंने कहा कि जनता में चर्चा है कि भाजपा जो कहती है वह करती है. पूनिया के अनुसार निश्चित तौर पर निकाय चुनाव में भी इसकी चर्चा होगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019 : नगर निगम का प्रचार जोरों पर, पार्टी के बड़े नेता जनता से मांग रहे प्रत्याशियों के लिए समर्थन

सतीश पूनिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय न केवल संतुलित था बल्कि सर्वमान्य फैसला आया है. उनके अनुसार जनसंघ के जमाने से ही राम मंदिर का निर्माण भाजपा का एजेंडा था. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का रास्ता भाजपा सरकार के समय में प्रशस्त हुआ इसकी बेहद खुशी है. सतीश पूनिया के अनुसार स्वर्गीय अटल जी के समय विकास की राजनीति शुरू हुई और अब विकास के साथ-साथ मोदी राज में राष्ट्रवाद के मुद्दों की चर्चा भी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details