राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक तरफ निरोगी राजस्थान और दूसरी तरफ कैसे खुल सकती हैं शराब की नई दुकानें : गहलोत - शराब की नई दुकानें

नए आबकारी नियमों को हटाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा है कि यह हमारी गलती थी जिसे हमने सुधार लिया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक तरफ हम निरोगी राजस्थान की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ शराब की नई दुकानें कैसे खुल सकती हैं.

opening a new liquor shop, निरोगी राजस्थान
New excise policy Rajasthan

By

Published : Jan 11, 2020, 5:22 PM IST

जयपुर.आबकारी विभाग की ओर से 340 फीट सड़कों पर बने आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नई शराब की दुकानें और बार खोलने का फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलट दिया है. उन्होंने कहा जो फैसला सरकार ने लिया है वह एकदम सही है और जन भावनाओं को देखते हुए लिया गया है.

शराब की नई दुकानें खोलने का कोई मतलब नहीं : गहलोत

शराब की सारी दुकानें 8 बजे बंद नहीं होती : CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार 8:00 बजे शराब की दुकानों को बंद करने की बात कहती है. हालांकि हमें पता है कि सारी दुकानें बंद नहीं होती है. इसमें बेईमानी होती है जो मिलीभगत से होती है. इसे रोकने का प्रयास सरकार कर रही है. ऐसे में दूसरी ओर शराब की नई दुकान खोलने का क्या मतलब होता. जो गलती थी उसे हमने सुधार लिया है.

पढ़ेंःटिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार के पाले में डाली गेंद

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक ओर निरोगी राजस्थान की बात होती है तो दूसरी तरफ शराब की नई दुकानें खोलने की बात कैसे हो सकती है. राजस्थान सरकार का 'निरोगी राजस्थान' फ्लैगशिप कार्यक्रम होगा. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसका उद्देश्य है कि राजस्थान का हर व्यक्ति निरोगी हो.

पढ़ेंःमंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण

घर-घर में अभियान की तरह चलेगा 'निरोगी राजस्थान'
गहलोत ने कहा राजस्थान में जिस तरीके से फ्री मेडिकल, फ्री जांच योजना चल रही है. राजस्थान के लोगों को बेहतर मेडिकल सेवाएं देने का प्रयास है. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत भी राजस्थान में लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि घर घर में 'निरोगी राजस्थान' अभियान के तौर पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि निरोगी राजस्थान के जरिए राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नंबर एक पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details