राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल: कोरोना टीका और जांच के अभाव में गांवों का हाल-बेहाल, ग्रामीणों ने कहा- जाएं तो जाएं कहां? - village of rajasthan

क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में इन दिनों कोरोना संक्रमण से स्थितियां विकट होती जा हैं. शहरों के तमाम अस्पतालों में जगह नहीं है. सरकारी आंकड़ों में अभी भी स्थिति सरकारी नियंत्रण में बताई जा रही है, जबकि दवाइयों, ऑक्सीजन और वैक्सीन के लिए राज्य सरकार केंद्र से गुहार लगा रही है. ग्रामीण इलाकों में 50 फीसदी तक लक्षण वाले मरीज हैं, जिनकी जांच नहीं हो पा रही है. मरने वालों की एक बड़ी संख्या राज्य के ग्रामीण इलाकों से है.

राजस्थान की खबर राजस्थान के गांव राजस्थान में कोरोना संक्रमण Rajasthan news Villages of Rajasthan Corona infection in rajasthan
अब राम के भरोसे लोग

By

Published : May 18, 2021, 4:58 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी की पहली लहर में जहां केवल शहरों तक ही ये बीमारी थी. वहीं कोरोना की दूसरी लहर ने अब शहरों के साथ ही गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. भले ही गावों को इस बीमारी से बचाने के लिए सरकारें बड़े-बड़े दावे कर रही हों, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है.

अब राम भरोसे लोग

गांवों में कोरोना की जांच सही तरीके से नहीं हो रही है. वैक्सीनेशन के हालात ये हैं कि नाम के लिए 60 से ऊपर आयु वर्ग के लिए एकाध बार वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगा है. लेकिन इसके बाद वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दोबारा गांव का रुख नहीं किया. ऐसे हालात राजधानी जयपुर के कुछ किलोमीटर दूर मौजूद गांवों के हैं. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि दूर-दराज इलाकों में क्या हाल होंगे.

वैक्सीनेशन को लेकर गांव में आज भी भ्रम की स्थिति

भले ही सरकार वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैला रही हो. लेकिन हकीकत ये है कि गांवों में आज भी वैक्सीन को लेकर डर की स्थिति है, जिस जमवारामगढ़ के गांव का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. वहां 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का टीकाकरण हुआ है और वैक्सीनेशन करवा चुके बुजुर्ग खुद कहते हैं कि उन्होंने वैक्सीन तो लगवा ली, लेकिन गांव में उनको वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की बाते सुनने को मिलती हैं. इस वजह से उनके मन में वैक्सीनेशन को लेकर एक डर बैठ गया है. ऐसे में सरकार की तरफ से न वैक्सीनेशन किया जा रहा है न ही गांवों में कोई जागरूकता का काम किया जा रहा है.

पढ़ेंःSPECIAL : स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल लोगों की ले रहा है जान, कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने किया परेशान

जयपुर से कुछ दूरी पर गावों के हालात ये हैं कि 7-7 हजार की आबादी वाले गांवों में एक बार भी कोरोना की जांच के लिए कोई टीम नहीं गई. ऐसे में गांव के ग्रामीण साफतौर पर कहते हैं कि वो प्रकृति और राम के भरोसे हैं. जब जांच नहीं हो रही तो गांव में किसी की तबियत खराब होती है तो वह उसे साधारण बीमारी मानकर ही चलते हैं.

पढ़ेंःSPECIAL: योग से कोरोना को हराने की मुहिम, कोविड के मरीजों को सिखा रहे योग...महामारी को मात दे चुके जयपुर के विनीत

गांव के सरपंच और ग्रामीण सिर्फ एक ही बात से परेशान हैं, प्रशासन और सरकार की तरफ से उनकी किसी प्रकार से कोई मदद नहीं की जा रही है. कोरोना के नाम पर बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. लोग एक ही सुर में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हम राम भरोसे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details