जयपुर. 3 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को फ्री यात्रा मिलेगी या नहीं, इस पर अभी तक संशय बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर साल रक्षाबंधन पर महिलाओं को राजस्थान रोडवेज में सरकार के द्वारा फ्री यात्रा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन अभी देश भर में कोरोना का कहर चल रहा है.
बता दें कि राजस्थान रोडवेज में हर साल लाखों महिलाएं एक स्थान से दूसरे स्थान पर राजस्थान रोडवेज के माध्यम से जाती है, लेकिन इस बार अभी तक सरकार के द्वारा इस संबंध में कोई फैसला भी नहीं लिया गया है, ना ही परिवहन विभाग, राजस्थान रोडवेज के द्वारा इस संबंध में किसी भी तरह का आदेश निकाला गया है.
पढ़ेंःचूरू में एक साथ 36 नए पॉजिटिव, सरकारी दफ्तरों के कार्मिकों के लिए जा रहे सैंपल
रोडवेज ने परिवहन विभाग को भेजी फाइल
राजस्थान रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें, तो रोडवेज प्रशासन के द्वारा फाइल को परिवहन विभाग को भेज दिया गया है. हालांकि अभी परिवहन विभाग द्वारा फाइल को मंजूरी नहीं दी गई है. जिसके चलते यह संशय बना हुआ है. बता दें कि परिवहन विभाग के आयुक्त रवि जैन खुद कोरोना संक्रमित है.