जयपुर. जयपुर शहर में मिनरल वाटर प्लांट का व्यापार फल-फूल रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही कई छोटी कंपनियां भी मिनरल वाटर प्लांट लगाकर व्यापार कर रही है लेकिन इनकी शुद्धता को लेकर हमेशा से ही संशय बना रहा है. पीएचईडी विभाग का भी इन मिनरल वाटर प्लांट पर कोई नियंत्रण नहीं है. जिसके कारण इनकी शुद्धता पर सवाल उठता है. मिनरल वाटर प्लांट वाले अपने ही स्तर पर स्टैंडर्ड का मापन करते हैं.
देश में दिन पर दिन पेयजल की समस्या गहराती जा रही है. उसमें भी सबको साफ और मिनरल युक्त पानी मिलना आज भी एक बड़ी चुनौती है. एक बड़ा तबका शुद्ध पेयजल से वंचित है. ऐसे में शुद्ध पेयजल की मांग बढ़ी तो आज हम बोतलों में बंद मिनरल वाटर को ही शुद्ध पानी मानने लगे हैं. मिनरल वाटर का चलन कुछ यूं बढ़ा कि पिछले कुछ सालों में हर जगह मिनरल वाटर प्लांट दिखने लगे. घर-घर फिर ये वाटर सप्लाई होने लगा लेकिन आप चौंक जाएंगे कि मिनरल वाटर प्लांट के जरिए जो शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है, वो स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है.
यह भी पढ़ें.SPECIAL : आजादी के बाद अब डूंगरपुर में छंटा अंधेरा....बिजली से रोशन हुए 1.31 लाख घर
जयपुर शहर में भी मिनरल वाटर प्लांट का व्यापार फल फूल रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही कई छोटी कंपनियां भी मिनरल वाटर प्लांट लगाकर व्यापार कर रही है लेकिन इनकी शुद्धता को लेकर हमेशा से ही संशय बना रहा है. जयपुर शहर में कई मिनरल वाटर प्लांट लगे हुए हैं, जहां से आमजन को पीने के लिए मिनरल वाटर सप्लाई किया जाता है. हालांकि आरओ प्लांट के मुकाबले इनकी संख्या कम है, अलग-अलग कंपनियों का मिनरल वाटर शहर में सप्लाई होता है. आम जनता कुछ ब्रांडेड मिनरल वाटर के अलावा अन्य मिनरल वाटर पीना पसंद नहीं करती.