राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के पर्यटन स्थल फिर से गुलजार, 16 जून से अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा पर्यटक आए - Rajasthan News

राजस्थान के पर्यटन स्थलों (tourist places of Rajasthan) पर एक बार फिर से रौनक लौट आई है. कोरोना केस कम होते ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. ऐसे में पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीदें जताई जा रही है.

Rajasthan News, Rajasthan tourism
राजस्थान में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

By

Published : Jul 25, 2021, 4:23 PM IST

जयपुर.कोरोना केस कम होते ही राजस्थान के पर्यटन स्थल (Rajasthan tourism) फिर से गुलजार होने लगे हैं. खासतौर से जयपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की रौनक दोबारा से लौटने लगी है. पर्यटकों के लिए 16 जून से पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया था. अब पर्यटन स्थलों को खोलने के बाद से पर्यटन में बढ़ावा भी देखने को मिल रहा है.

राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. ऐसे में इस महीने पर्यटकों की संख्या अच्छी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रदेश में 1 सितंबर से नया पर्यटन सत्र भी शुरू होगा. नए पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है.

राजस्थान में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

अब तक एक लाख से अधिक पर्यटक ने किया विजिट

पर्यटन उद्योग (Rajasthan Tourism Industry) से जुड़े लोगों को 1 सितंबर से शुरू होने वाले पर्यटन सत्र से बड़ी उम्मीदें है. आमेर महल सहित प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवक लगातार बढ़ रही है. 16 जून से अब तक जयपुर के पर्यटन स्थलों पर 1 लाख 15 हजार से ज्यादा पर्यटक विजिट कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान में पर्यटन दोबारा से पटरी पर लौटने लगा है. पर्यटन से जुड़े लाखों लोगों को वापस से रोजगार भी मिलने लगा है.

यह भी पढ़ें.अलवर के पर्यटन स्थलों पर बढ़ने लगी सैलानियों की संख्या

पर्यटन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आमेर महल में बीते दिन से लाइट एंड साउंड शो शुरू कर दिया गया है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. राज्य सरकार पर्यटन बढ़ाने के प्रयास में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details