राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीति करने वाले कोई साधु-संत नहीं होते, हमेशा दांव-पेंच चलाते रहते हैं : मुख्य सचेतक जोशी - जयपुर में पतंगबाजी

​​​​​​​राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं में चल रही आपसी बयानबाजी को लेकर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी का कहना है कि राजनीति करने वाले कोई साधु संत नहीं, वह भी आम इंसान हैं. वहीं उन्होंने पतंगबाजी में चाइनीज मांझे से दूर रहने संदेश दिया है.

Chief whip mahesh Joshi, मुख्य सचेतक महेश जोशी
no saints who do politics they always run the gamut

By

Published : Jan 14, 2020, 6:19 PM IST

जयपुर. मकर सक्रांति का पर्व आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. बात करें जयपुर की तो यहां हर छत पर दिनभर पतंगबाजी पूरे जोश के साथ की गई. क्या नेता और क्या आम लोग सभी छत पर पेच लड़ाते हुए दिखाई दिए.

राजनीति करने वाले कोई साधु-संत नहीं होते, हमेशा चलते हैं दांव-पेंच : मुख्य सचेतक जोशी

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी आज पतंगबाजी करते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश लोगों को दिया. साथ ही कांग्रेस नेताओं के बीच जारी आपसी बयानबाजी पर भी कहा कि राजनीति में कोई साधु-संत नहीं आते हैं. यहां आम लोग होते हैं जो अच्छी और बुरी हर तरीके की बात करते हैं. क्योंकि वह आप लोगों के बीच से ही कोई होता है.

पढ़ेंःSpecial: बेजुबान पक्षियों के लिए फरिश्ता बनकर आई ह्यूमन हेल्प लाइन की टीम, घूम घूमकर कर रही इलाज

वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस का मत साफ है. वह इसके विरोध में है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अलगाववादी तरीके से यह निर्णय लिया है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री को सफाई देनी पड़ रही है. उनको पता है कि उनसे यह गलत हो गया है. और बार-बार यह कहना कि वो एक इंच भी इससे पीछे नहीं जाएंगे, यह साबित करता है की वह डरे हुए हैं और समझ रहे हैं कि उनसे गलती हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details