जयपुर. मकर सक्रांति का पर्व आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. बात करें जयपुर की तो यहां हर छत पर दिनभर पतंगबाजी पूरे जोश के साथ की गई. क्या नेता और क्या आम लोग सभी छत पर पेच लड़ाते हुए दिखाई दिए.
राजनीति करने वाले कोई साधु-संत नहीं होते, हमेशा चलते हैं दांव-पेंच : मुख्य सचेतक जोशी राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी आज पतंगबाजी करते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश लोगों को दिया. साथ ही कांग्रेस नेताओं के बीच जारी आपसी बयानबाजी पर भी कहा कि राजनीति में कोई साधु-संत नहीं आते हैं. यहां आम लोग होते हैं जो अच्छी और बुरी हर तरीके की बात करते हैं. क्योंकि वह आप लोगों के बीच से ही कोई होता है.
पढ़ेंःSpecial: बेजुबान पक्षियों के लिए फरिश्ता बनकर आई ह्यूमन हेल्प लाइन की टीम, घूम घूमकर कर रही इलाज
वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस का मत साफ है. वह इसके विरोध में है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अलगाववादी तरीके से यह निर्णय लिया है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री को सफाई देनी पड़ रही है. उनको पता है कि उनसे यह गलत हो गया है. और बार-बार यह कहना कि वो एक इंच भी इससे पीछे नहीं जाएंगे, यह साबित करता है की वह डरे हुए हैं और समझ रहे हैं कि उनसे गलती हो गई है.