राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रोडवेज बसों में यात्रियों की जेब कटने और सामान चोरी होने की शिकायतें, वारदातों को नहीं रोक पा रहा प्रशासन

राजधानी जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर चोरों के आतंक से रोडवेज कर्मचारी भी परेशान हैं. आए दिन बस स्टैंड पर दिनभर में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हो रही हैं, जिससे यात्री परेशान होकर रोडवेज के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवा रहा है.

राजस्थान रोडवेज  यात्रियों की कट रही जेब  सिंधी कैंप बस स्टैंड  jaipur news  rajasthan news  sindhi Camp Bus Stand  news of theft  passengers are cutting pockets  rajasthan Roadways
वारदातों को नहीं रोक पा रहा प्रशासन

By

Published : Aug 28, 2020, 10:21 PM IST

जयपुर.यदि आप रोडवेज की बस में यात्रा करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि रोडवेज बस में आपकी जेब कट सकती है. आए दिन रोडवेज बसों में यात्रियों की जेब कटने और सामान चोरी होने की शिकायत आ रही हैं. फिर भी रोडवेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुस्त बैठा है और ये सब वारदात होते देख रहा है. जयपुर के सबसे बड़े सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर जहां चोरों का आतंक मचा हुआ है. यहां रोजाना करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो रही हैं. यात्री रोडवेज ड्यूटी आफिसर रूम में रोजाना शिकायत करने पहुंच रहे हैं.

वारदातों को नहीं रोक पा रहा प्रशासन

एक युवती अपने पिता के साथ पाली से यात्रा कर जयपुर पहुंची थी, क्योंकि यात्री को जिला टोंक जाना था. टोंक की रोडवेज बस में अपने पिता के साथ बैठी थी. अचानक एक चोर आया और बस में रखा सूटकेश उठाकर भाग गया. जब तक यात्री चोर-चोर चिल्लाने लगी तब तक चोर सिंधी कैम्प बस स्टेंड पर इधर-उधर भीडभाड़ में गायब हो गया और यात्री युवती चिल्लाती रह गई. युवती रोते हुए रोडवेज ड्यूटी आफिसर रूम में शिकायत करने पहुंची. पीड़ित यात्री ने दूसरे ऑफिसर को बताया कि बस में हम बैठे हुए थे चोर बस में से मेरा सूटकेश लेकर भाग गया. उसमें मेरे ऐजुकेशन के ओरिजनल मार्कसीट और प्रमाणपत्र हैं. क्योंकि पाली से बीएड की काउंसिलिंग करवाकर आई हूं. यात्री युवती रोती रही कोई कुछ नहीं कर पाया. यात्री युवती ने कहा की आखिर में रोडवेज प्रशासन इन चोरों पर क्यों नहीं अंकुश लगा रहा है, क्या ऐसे ही यात्री लूटते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःचोरों ने पहले ताला तोड़ा, फिर दुकान में बैठकर बिस्कुट खाई...1.50 लाख रुपए लेकर फरार

रोडवेज ड्यूटी आफिसर व कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी देवकरण चौधरी ने बताया कि सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर रोजाना दर्जनभर चोरी की वारदात होती हैं. पुलिस को भी हमने इस समस्या से अवगत करा दिया है कि पुलिस के कुछ जवान यहा लगाया जाए, जिससे चोरी की वारदात पर अंकुश लगाया जा सके. क्योंकि सिंधी कैम्प बस स्टेंड से सैकडों बसों का अवागमन होता है. बड़ी संख्या में यात्रियों का भी आवागमन होता है. ऐसे में चोरों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. रोडवेज की ओर से मुख्य गेट पर गार्ड लगा हुए है. आने जाने वाले यात्रियों की पहचान के लिए भी सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःअलवरः ट्रक लूटने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर चोरी की वारदात से यात्रियों को राहत देने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है. सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को चोरी की वारदात से राहत मिल सके. क्योंकि बस स्टैंड पर चोरों ने जो आतंक मचाया हुआ है, उससे यात्री बहुत परेशान हैं. चोर यात्रियों के हाथ से मोबाइल छिनकर भाग जाते हैं तो वहीं यात्रियों की जेब काट रहे हैं. इसके लिए रोडवेज के आलाधिकारियों को भी ध्यान देना होगा. सिंधी कैम्प बस स्टेंड पर आने वाले यात्रियों को राहत दे, जिससे यात्री निजी बसों की ओर रूख नहीं करें. यदि इस तरह से चलता रहा तो एक दिन कोई भी यात्री रोडवेज बसों में यात्रा करने से बचेगा. रोडवेज का सफर महिला-पुरूष और बच्चों सहित परिवार के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details