जयपुर.यदि आप रोडवेज की बस में यात्रा करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि रोडवेज बस में आपकी जेब कट सकती है. आए दिन रोडवेज बसों में यात्रियों की जेब कटने और सामान चोरी होने की शिकायत आ रही हैं. फिर भी रोडवेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुस्त बैठा है और ये सब वारदात होते देख रहा है. जयपुर के सबसे बड़े सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर जहां चोरों का आतंक मचा हुआ है. यहां रोजाना करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो रही हैं. यात्री रोडवेज ड्यूटी आफिसर रूम में रोजाना शिकायत करने पहुंच रहे हैं.
एक युवती अपने पिता के साथ पाली से यात्रा कर जयपुर पहुंची थी, क्योंकि यात्री को जिला टोंक जाना था. टोंक की रोडवेज बस में अपने पिता के साथ बैठी थी. अचानक एक चोर आया और बस में रखा सूटकेश उठाकर भाग गया. जब तक यात्री चोर-चोर चिल्लाने लगी तब तक चोर सिंधी कैम्प बस स्टेंड पर इधर-उधर भीडभाड़ में गायब हो गया और यात्री युवती चिल्लाती रह गई. युवती रोते हुए रोडवेज ड्यूटी आफिसर रूम में शिकायत करने पहुंची. पीड़ित यात्री ने दूसरे ऑफिसर को बताया कि बस में हम बैठे हुए थे चोर बस में से मेरा सूटकेश लेकर भाग गया. उसमें मेरे ऐजुकेशन के ओरिजनल मार्कसीट और प्रमाणपत्र हैं. क्योंकि पाली से बीएड की काउंसिलिंग करवाकर आई हूं. यात्री युवती रोती रही कोई कुछ नहीं कर पाया. यात्री युवती ने कहा की आखिर में रोडवेज प्रशासन इन चोरों पर क्यों नहीं अंकुश लगा रहा है, क्या ऐसे ही यात्री लूटते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःचोरों ने पहले ताला तोड़ा, फिर दुकान में बैठकर बिस्कुट खाई...1.50 लाख रुपए लेकर फरार