जयपुर.राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में कपड़ों के व्यापार के सिलसिले में बेंगलुरु से जयपुर आए एक व्यापारी का हनुमान मंदिर से 8 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी (theft of rupees 8 lakh from Businessman) होने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर होलसेल कपड़ों का व्यापार करने वाले बेंगलुरु के व्यापारी अभिनंदन गांधी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
अभिनंदन अपने व्यापार के लिए जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई से कुर्ती खरीदने व बेचने का काम करता है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह ने बताया कि अभिनंदन गांधी बेंगलुरु से ट्रेन में सवार होकर शनिवार सुबह जयपुर पहुंचा और फिर उसके बाद 10 बजे के करीब सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर (Jaipur Hanuman Temple) में दर्शन करने आए. अभिनंदन अपने साथ एक लाल रंग का बड़ा बैग लेकर मंदिर में पहुंचे. जिसमें कुर्तियां और अन्य कपड़े मौजूद थे और के साथ ही एक पीले रंग का छोटा बैग भी मौजूद था जिसमें 8 लाख रुपए रखे हुए थे.