जयपुर. राजधानी में इन दिनों चोरों ने आमजन का जीना दुश्वार कर रखा है. चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. लेकिन ताज्जुब की बात है कि पुलिस किसी भी मामले में अब तक चोरों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा पाई है. अनेक वारदातों की सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
राजधानी में चोर लगातार सूने मकान और दुकानों को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को राजधानी में चोरों ने सांगानेर, खातीपुरा और गांधीनगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. सांगानेर थाना इलाका और खातीपुरा में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए शटर तोड़ दिया और सामान चुराकर फरार हो गए. वहीं, गांधीनगर में जनजाति मंत्री के सहायक अनुभाग अधिकारी के सरकारी आवास को चोरों ने निशाना बनाया. राजधानी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ें: जयपुर से चुराए वाहनों को मेवात में ले जाकर बेच देते गैंग के सदस्य, गिरफ्तार
सांगानेर थाना इलाके में बनाया दुकानों को निशाना
एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर आए तीन चोरों ने सांगानेर के मुख्य बाजार में स्थित दो दुकानों को निशाना बनाते हुए वहां से नगदी और अन्य सामान चुरा लिया. गिरोह में शामिल एक सदस्य बाइक को चालू रख उस पर बैठा रहा. वहीं, दो सदस्यों ने शटर को बाहर खींचा और उसका लॉक तोड़कर दुकान के अंदर से नगदी और सामान चुरा लिया. चोर गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपए कैश और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए. चोरों की ये करतूत पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.