राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में चोरों ने सूने पड़े फ्लैट को बनाया निशाना, नकदी और जेवर लेकर फरार...सीसीटीवी में वारदात कैद

जयपुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. चित्रकूट थाना इलाके में सक्रिय चोर गैंग ने एक अपार्टमेंट में घूसकर सूने पड़े फ्लैट को निशाना बनाया है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

thieves in jaipur, Rajasthan News, jaipur news
जयपुर में चोरों फ्लैट को बनाया निशाना, वारदात सीसीटीवी में कैद

By

Published : Oct 28, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 6:17 PM IST

जयपुर.राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते आमजन में चिंता बढ़ने लगी हैं. जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में चोरों ने एक अपार्टमेंट में सूने पड़े फ्लैट को निशाना बनाया है. चोर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बढ़ती चोरी की वारदातों की रोकथाम को लेकर चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. चोरी की कई वारदातों के सीसीटीवी फुटैज होने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं चित्रकुट थाना इलाके में सक्रिय चोर गैंग का भी सीसीटीवी फुटैज सामने आया है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है की कैसे चोर अलग-अलग दो ग्रुपों में बटकर अपार्टमेंट में प्रवेश करते हैं और सूने पड़े फ्लैट को निशाना बना रहे हैं. चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ किया है.

पढ़ें.भरतपुर: पहले सीसीटीवी की बदली दिशा फिर दुकान में चोरी की वारदात

वहीं गिरोह का एक सदस्य जब सूने फ्लैट का ताला तोड़ने का प्रयास करता है तो इस दौरान गिरोह का दूसरा सदस्य इस चीज का ध्यान रखता है कि कहीं कोई आ तो नहीं रहा. वहीं जिस तरह से सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही चोर की नजर फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ती है तो वह तुरंत ही अपने साथी को आगाह कर देता है. इसके बाद दोनों चोर मिलकर सीसीटीवी कैमरे के तार को खींच कर तोड़ देते हैं और उसके बाद सीसीटीवी कैमरा काम करना बंद कर देता है.

पढ़ें.जोधपुर में चोरों के हौसले बुलंद: केंद्रीय मंत्री के कार्यालय को भी नहीं छोड़ा...आलमारी तोड़ने का प्रयास

एक अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जब चोर दीवार फांद कर दूसरे अपार्टमेंट में प्रवेश करते हैं तो वहां जाग हो जाने पर चारों चोर दीवार फांद कर फरार हो जाते हैं. बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटैज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. वहीं इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से आमजन में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के चलते पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने भी इलाके में रात्रि गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details